Thursday, December 12, 2024
HomeSportsअद्भुत उपलब्धि! इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बना डाले 5 लाख रन, जानिए...

अद्भुत उपलब्धि! इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बना डाले 5 लाख रन, जानिए अब तक भारत ने कितने रन बनाए

इंग्लैंड ने आज शनिवार 7 दिसंबर 2024 को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अद्भुत रिकॉर्ड बना डाला. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है. उसने टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया. इंग्लैंड ने 1,082 टेस्ट मैचों में 5,00,000 से अधिक रन बनाए हैं. 

सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने की सूची में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 868 मैचों में 4,28,794 रन बनाए हैं. जबकि भारतीय क्रिकेट टीम 586 मैचों में 2,78,700 से अधिक रनों के साथ तीसरे स्थान पर है. 

वेलिंगटन के इस मैच में पहली पारी में इंग्लिश टीम ने 280 रन बनाए थे, जबकि न्यूजीलैंड को मात्र 125 रन पर समेट कर इंग्लैंड ने 155 रन की लीड ले ली. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान 378 रन बना लिए हैं, जिसके बाद उसकी कुल लीड 533 रन की हो चुकी है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड इस सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे है, अब दूसरे दिन ही इतनी बड़ी लीड निश्चित रूप से इंग्लैंड की जीत आसान दिख रही है.

उड़ा दीं गिल्लियां! इंग्लिश गेंदबाज ने हैट्रिक के साथ न्यूजीलैंड पारी को किया समाप्त

WTC 2025 फाइनल की दौड़ से बाहर है इंग्लैंड

न्यूजीलैंड में दमदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड की WTC फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं. वे पूरे डब्ल्यूटीसी साइकल में फ्लॉप रहे हैं. 20 टेस्ट में 10 जीत और 9 हार के साथ वर्तमान में 42.50 के पीसीटी के साथ छठे स्थान पर है. अगर वह न्यूजीलैंड में बाकी बचे दोनों मैच जीत भी लेता है तो भी उसका जीत प्रतिशत अधिकतम 57.40 ही पहुंच पाएगा, जोकि फाइनल के लिए नाकाफी होगा. 

भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका फाइनल की दौड़ में हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की सीरीज में भिड़ रहे हैं, जिसमें किसी एक विजेता के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना है. दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के पास अभी भी मौका है अगर वे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को हरा दें और घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल कर लें तो वे भी लॉर्ड्स में फाइनल का हिस्सा बनेंगे.

यह भी पढ़ें: गेंद नहीं हाथ से निकला गोला है! श्रीलंकाई गेंदबाज की बॉल पर बल्ला ही टूट गया, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular