Saturday, November 23, 2024
HomeSportsENG vs WI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लुटाए 29 अतिरिक्त रन, बनाया...

ENG vs WI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लुटाए 29 अतिरिक्त रन, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

ENG vs WI: कैरिबियन द्वीपों पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडियन टीम ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. इन 158 रनों में सबसे ज्यादा स्कोर कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 43 रन बनाए तो वहीं दूसरा सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दे दिया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में 29 अतिरिक्त रन दिए. इन 29 रनों में 11 वाइड गेंदें फेंकी. 12 रन बाई में दिए तो 6 रन लेगबाई में आए. सबसे ज्यादा वाइड साकिब महमूद ने फेंकी. अपने तीन ओवर में साकिब ने 6 वाइड गेंद फेंकी और उनकी गेंदों पर कुल 12 अतिरिक्त रन आए.

केनसिंगटन ओवल बारबाडोस में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल इंग्लैंड आईसीसी की टॉप टेन टीम में सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन लुटाने वाली टीम बन गई है. उसने द. अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. द. अफ्रीका ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 29 रन लुटाए थे. हालांकि 2008 में जोहांसबर्ग के उस मैच में 15 रन बाई के थे. लेकिन इस मैच में इंग्लिश गेंदबाजों ने तो 19 वाइड गेंदें फेंक दी. गनीमत रही अंग्रेज खिलाड़ियों ने नो बॉल नहीं फेंकी वरना आंकड़ा और भी बढ़ सकता था.

टी20 मैचों में दिए गए 5 सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन

  1. टी20 मैचों में सबसे ज्याद अतिरिक्त रन लुटाने का रिकॉर्ड फिलीपींस के नाम है. इंडोनेशिया और फिलीपींस के बीच हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फिलीपींस की टीम ने 158 रन बनाए. दूसरी पारी में खेलने उतरी इंडोनेशिया पारी में फिलिपीनो गेंदबाजों ने 45 अतिरिक्त रन दिए. ताज्जुब ये रहा कि बावजूद इसके फिलीपींस ये मैच दो रन से जीत गया.  
  2. स्वातिनी ने मोजाम्बिक के खिलाफ 41 एक्स्ट्रा रन दिए.
  3. तुर्की ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ 39 अतिरिक्त रन दिए.
  4. तुर्की ने सर्बिया के खिलाफ 37 एक्सट्रा रन दिए.
  5. सर्बिया ने बुल्गारिया के खिलाफ 36 अतिरिक्त रन दिए.

भारतीय टीम ने अब तक तीन बार 24 रन एक्स्ट्रा के रूप में दिए हैं. दो बार श्रीलंका के खिलाफ और एक बार द. अफ्रीका के खिलाफ. हालांकि इन अतिरिक्त रनों में ज्यादा हिस्सा बाई और लेग बाईज का ही था. 

रिकॉर्ड स्रोत: ईएसपीएनक्रिकइंफो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular