ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम भरभरा कर गिर गई. उसके सभी बल्लेबाज केवल 125 रन पर ऑलआउट हो गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने मध्यक्रम में कहर ढाते हुए चार प्रमुख विकेट लिए. जबकि गस एटकिंसन ने अंतिम में एक शानदार हैट्रिक लेकर रही सही कसर पूरी कर दी. कप्तान केन विलियम्सन (37 रन) के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. ग्लेन फिलिप्स और नाथन स्मिथ ने 8 वें विकेट के लिए कुछ संघर्ष करते हुए 29 रन की साझेदारी की लेकिन एटिकिंसन ने 125 के स्कोर पर दनादन तीन विकेट झटकते हुए कीवी पारी का अंत कर दिया.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने कल 6 दिसंबर को 10 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए. इंग्लैंड की नई बल्लेबाजी सनसनी हैरी ब्रुक ने शानदार शतक बनाया. लेकिन हैरी (123) और ओली पोप (66) के अलावा कोई भी अंग्रेज बल्लेबाज ज्यादा नहीं चल सका. नाथन स्मिथ और विल रोर्रुके ने क्रमशः 4 और 3 विकेट लिए.
इंग्लैंड ने हासिल की निर्णायक बढ़त
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 125 के मामूली स्कोर पर समेट दिया गया है.. ब्रायडन कार्से द्वारा एक ओवर में दो विकेट लेने के बाद फिलिप्स और नाथन स्मिथ ने कुछ चौके लगाए और एटकिंसन ने शानदार हैट्रिक के साथ चीजों को तेजी से समेटा. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में विलियमसन ने कल अच्छी पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के पास इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की बॉलिंग का कोई जवाब नहीं था. इंग्लैंड ने 155 की भारी बढ़त हासिल कर ली है और दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं. बेन डकेट और जैकब बेथेल शतक के नजदीक हैं और क्रमशः 79 और 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के बलबूते इस टेस्ट में निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. आज खेल का दूसरा दिन ही है और उसके पास 335 रन से ज्यादा की लीड हो चुकी है.
WTC रैंकिंग में फिर मचेगी उथल-पुथल
इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से जीता था. पहले टेस्ट में जीत के बाद न्यूजीलैंड 5वें स्थान पर फिसल गया था. दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की लीड अब 335 रन से ज्यादा की हो चुकी है. अगर इंग्लैंड यह टेस्ट भी जीत जाता है तो विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप की तालिका में न्यूजीलैंड और भी नीचे खिसक सकता है. इंग्लैंड के लिए यह जीत उसे जीत प्रतिशत के मामले में न्यूजीलैंड को पीछे कर 5वें स्थान पर कब्जा करने में मदद करेगी.