Tuesday, December 17, 2024
HomeBusinessEmployment: टूरिज्म में नौकरी, 500 युवाओं को इंटर्नशिप

Employment: टूरिज्म में नौकरी, 500 युवाओं को इंटर्नशिप

Employment: देश में नौकरी (Job) की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है. अभी 23 जुलाई 2024 को ही लोकसभा में पेश किए गए वित्त वर्ष 2024-25 के बजट (Budget 2024-25) में सरकार ने युवाओं को रोजगार (Employment) के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इंटर्नशिप योजना (Internship Scheme) की शुरुआत करने का प्रस्ताव किया है. सरकार के इस कदम के बाद प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां इसमें बढ़-चढ़कर अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं. देश के जो युवा टूरिज्म सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेवल बुकिंग प्लेटफॉर्म (Travel Booking platform) ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) ने 500 युवकों को इंटर्नशिप देने का ऐलान किया है.

सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर सर्विस में इंटर्नशिप

मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रेवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप ने कहा है कि वह आने वाले 6 महीनों के दौरान पूरे देश में करीब 500 युवाओं को इंटर्नशिप देने की योजना बना रही है. उसने यह भी कहा है कि उसकी यह योजना सरकार की ओर से इंटर्नशिप को लेकर किए गए ऐलान के मुताबिक होगी. ईजमाईट्रिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने कहा कि इंटर्नशिप के दौरान युवकों को पैसे भी दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह इंटर्नशिप सेल्स और मार्केटिंग डिपार्टमेंट के अलावा कस्टमर केयर सर्विस से जुड़ी होगी.

ये भी पढ़ें: ITR में खर्च का फर्जी दावा किया तो पड़ेगा भारी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी हिदायत

इंटर्नशिप के बाद नौकरी मिलने का चांस अधिक

निशांत पिट्टी ने आगे कहा कि हम अपनी कंपनी में आने वाले तीन से छह महीनों के अंदर 500 से अधिक युवाओं को इंटर्नर के तौर पर रखेंगे. हमने अभी हाल में गुरुग्राम में एक बड़े ऑफिस की शुरुआत की है. सरकार की नई इंटर्नशिप योजना आने से हमारे लिए अब युवाओं भर्ती कर पाना अधिक आसान हो गया है और यह फाइनेंशियली भी कारगर कदम है. उन्होंने कहा कि ईजमाईट्रिप टूरिज्म सेक्टर की तेजी से उभरती कंपनी है. यहां से इंटर्नशिप करने वाले युवकों को कई डिपार्टमेंट्स में नौकरी करने का अधिक चांस मिल सकता है. उन्होंने कहा कि इस समय उनकी कंपनी में करीब 900 कर्मचारी काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: पुरानी कर व्यवस्था क्यों खत्म करना चाहती है सरकार? असली कारण बता रहे हैं गिरीश आहूजा

500 कंपनियों में 1 करोड़ युवकों को इंटर्नशिप का मौका

लोकसभा में पेश किए गए सालाना बजट के भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कहा था कि इंटर्नशिप योजना के तहत देश के 1 करोड़ युवकों को ट्रेनिंग देकर रोजगार पाने के लायक तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की करीब 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप योजना के तहत ट्रेनिंग देने की योजना बनाई गई है. आने वाले 5 सालों में देश के 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें: ITR Filing का आज आखिरी दिन, याद है न? फिर मत कहिएगा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular