Thursday, October 24, 2024
HomeSportsEmerging Asia Cup: आयुष बडोनी की आतिशी पारी, भारत ए सेमीफाइनल में

Emerging Asia Cup: आयुष बडोनी की आतिशी पारी, भारत ए सेमीफाइनल में

Ind A vs Oman A: एमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप ए के अपने मैच में भारत ने ओमान को छह विकेट से हराया. ओमान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. पहले विकेट के लिए कप्तान जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने ओमान के लिए 21 रन की साझेदारी की. लेकिन नियमित अंतराल पर भारत ने विकेट निकाले. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए मोहम्मद नदीम ने 43 रन की अपनी पारी में 49 गेंदें खेली. वासिम अली ने भी धीमा खेल दिखाया और 24 रन बनाने के लिए 28 गेंद ली. नदीम और वसीम अली के साथ चौथे विकेट के लिए 60 गेंद में 47 रन की साझेदारी की. अंत में हमाद मिर्जा ने आक्रामक रूप अख्तियार करते हुए 15 गेंद में 28 रन बनाए, जिससे ओमान एक सम्माजनक स्कोर तक पहुंचा. कप्तान तिलक वर्मा ने भारत की तरफ से 8 गेंदबाजों से बॉलिंग करवाई. भारत के लिए आकिब खान, रसिक सलाम, निशांत सिंधू, रमनदीप और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिये.

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की. अभिषेक ने 15 गेंदों में ही 34 रन की पारी खेलकर भारत को ठोस शुरुआत दी. ओपनर अनुज रावत 11 गेंद पर 8 रन बनाकर जय ओबेदारा का शिकार बने. दूसरे नंबर पर उतरे कप्तान तिलक वर्मा ने अभिषेक का साथ देते हुए, 30 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. 43 रन के स्कोर अभिषेक शर्मा को आउट होने के बाद उतरे आयुष बडोनी की तेज तर्रार पारी के दम पर भारत जीत के नजदीक पहुंच गया. बडोनी ने 10वें ओवर में समय श्रीवास्तव के ओवर में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 24 रन बटोरे.  आयुष और तिलक वर्मा ने 52 गेंद में 85 रन की साझेदारी की. 128 रन के स्कोर पर आयुष को आमिर कलीम ने कैच आउट करवाया. कप्तान तिलक वर्मा अविजित रहे. पांचवें पायदान पर रमनदीप के साथ साझेदारी करते हुए भारत ने 146 रन बनाकर मैच जीत लिया. रमनदीप ने 4 गेंद में 13 बनाए जिसमें 2 छक्के शामिल रहे. रमनदीप ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. भारत ने तेज खेल दिखाते हुए 15.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 146 रन बनाकर मैच जीता. आयुष बडोनी को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.

इसे भी पढ़ें: 18 दोहरे शतक और हृतिक रोशन जैसी आंखों वाला खिलाड़ी, बनेगा भारतीय टीम का हिस्सा?

भारत अब तक अपने सभी मैच जीतकर ग्रुप में शीर्ष पर है. 25 अक्टूबर को सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी. दूसरे ग्रुप में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच भी कल ही मुकाबला होगा. फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को होगा. 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड महिला टीम ‘White Ferns’ को गाते हुए सुना क्या आपने?

इसे भी देखें: रोहित शर्मा से बोली फैन, “विराट को बोलना….


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular