Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessBank Holiday: आज सरकारी-प्राइवेट बैंक रहेंगे बंद

Bank Holiday: आज सरकारी-प्राइवेट बैंक रहेंगे बंद

Bank Holiday on Bakrid: अगर आप आज सोमवार 17 जून 2024 को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. कहीं बैंक के दरवाजे से लौट न जाना पड़े. इसका कारण यह है कि आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद है और बकरीद के मौके पर सोमवार को पूरे भारत में सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे. इस कारण नकदी जमा और निकासी, चेक क्लीयरेंस और दूसरे बैंकिंग लेन-देन जैसी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. हालांकि, ग्राहक इस छुट्टी के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम का उपयोग कर सकते हैं।

जून 2024 में आने वाली बैंक छुट्टियां

  • 17 जून, 2024 (सोमवार): ईद-उल-अजहा.
  • 18 जून, 2024 (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में ईद-उल-अजहा के लिए 16 जून से 18 जून तक बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 जून, 2024 (शनिवार): चौथा शनिवार.
  • 23 जून, 2024 (रविवार): बैंक बंद.
  • 30 जून, 2024 (रविवार): बैंक बंद.

डिजिटल बैंकिंग रहेगा चालू

हालांकि, बकरीद के दिन ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि सरकारी-प्राइवेट बैंकों में छुट्टी रहने के बावजूद नेट और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. यहां तक कि जब बैंक बंद होते हैं, तब भी ग्राहक डिजिटल चैनलों के माध्यम से विभिन्न बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं.

और पढ़ें: लॉन्ग टर्म के लिए LIC के किस प्लान में पैसा लगाने से होगा फायदा? जानें डिटेल

इन सेवाओं के जरिए कर सकते हैं लेन देन

  • नेट बैंकिंग: बैलेंस चेक करने, फंड ट्रांसफर करने और बिलों का भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • मोबाइल बैंकिंग: मोबाइल लेनदेन करने के लिए अपने बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. अधिकांश ऐप आपको पैसे ट्रांसफर करने, बिलों का भुगतान करने और यहां तक कि चेक जमा करने की सुविधा देते हैं.
  • एटीएम: बकरीद के मौके पर छुट्टी के दिन एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं. इसके अलावा, अकाउंट का बैलेंस चेक करने के साथ लेनदने भी कर सकते हैं.
  • यूपीआई सेवाएं: तुरंत पैसे ट्रांसफर करने और भुगतान करने के लिए यूपीआई सेवा आधारित गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसी ऑनलाइन पेमेंट ऐप की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • बिल भुगतान: नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड का बिल, बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल रिचार्ज आदि कर सकते हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular