अयोध्या: सनातन धर्म में दशहरे का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता है कि दशहरे के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम ने लंका पति रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. तभी से दशहरा मनाया जाता है. इस दिन रावण का पुतला समेत रावण का दहन किया जाता है और इसी दिन माता दुर्गा के नौ स्वरूपों का विसर्जन भी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इस दिन कई दुर्लभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. जिसका असर राशि चक्र के 12 राशि पर भी सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. दशहरे के दिन बन रहे दुर्लभ संयोग से कुछ राशि की किस्मत बदल भी सकती है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं हैं उस राशि में शामिल.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष दशहरा 12 अक्टूबर को है और दशहरे के दिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार दो अद्भुत संयोग का निर्माण भी हो रहा है. जिसमें शनि और शुक्र क्रमशः शश राजयोग और मलयव्य राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. जिसका प्रभाव वृषभ राशि, तुला राशि और मकर राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिल रहा है.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए दशहरे का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. बन रहे दुर्लभ संयोग का प्रभाव इस राशि के जातकों पर सकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मनपसंद नौकरी मिलेगी. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस होगा. हर काम में सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ रहेगा. करियर में सफलता मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में जीत हासिल हो सकती है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए करियर में सफलता मिलेगी. आकस्मिक धन का लाभ होगा. कारोबार में मुनाफा होगा. नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
Tags: Dussehra Festival, Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 10:29 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.