Monday, October 21, 2024
HomeReligionहमेशा पति-पत्नी में होती है तू-तू, मैं-मैं? दशहरा पर करें 4 उपाय,...

हमेशा पति-पत्नी में होती है तू-तू, मैं-मैं? दशहरा पर करें 4 उपाय, जीवन में भर जाएंगी खुशियां!

हाइलाइट्स

किसी भी पर्व पर दान का बड़ा महत्व बताया गया है. दशहरा पर्व के दिन भी पति-पत्नी द्वारा दान किए जाना शुभ माना गया है.

Dussehra 2024 Upay : रावण दहन और भगवान राम की विशेष पूजा के साथ संपन्न होता है दशहरा का पर्व. इसी दिन भगवान राम ने रावण का अंत कर सृष्टि से बुराई को खत्म किया था. आज भी हर साल दशहरा के दिन लोग रावण के पुतले का दहन करते हैं और जश्न मनाते हैं. वहीं धर्म शास्त्रों के अनुसार, दशमी तिथि के दिन ही मां दुर्गा ने भी महिषासुर का वध किया था. कुल मिलाकर यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखा जाता है. इस साल दशहरा, 12 अक्टूबर को है.

आपको बता दें कि पूरे नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि पर्व के समापन के बाद ही दशहरा का पर्व आता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे शुभ दिन माना गया है और ऐसा कहा जाता है कि यदि ​इस दिन आप कुछ आसान उपाय कर लेते हैं तो आपका जीवन सुखमय हो जाता है. आइए भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे से जानते हैं इन उपायों के बारे में.

1. अन्न-वस्त्र का दान
किसी भी पर्व पर दान का बड़ा महत्व बताया गया है. दशहरा पर्व के दिन भी पति-पत्नी द्वारा दान किए जाना शुभ माना गया है. इस दिन आप अन्न और वस्त्र का गुप्त दान कर सकते हैं. इससे आपको पुण्य फल की प्राप्ति होगी और आपका घर धन-धान्य से हमेशा भरा रहेगा.

यह भी पढ़ें – जाना है केदारनाथ धाम? पहले करें इस मंदिर के दर्शन, जानें तीर्थ यात्रा करने से पहले और बाद में कहां जाना है जरूरी?

2. मिलेगी सुख-समृद्धि
पति-पत्नी दशहरा के दिन अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रंगोली बनाएं. इसे आप रोली, कुमकुम और लाल रंग के फूलों से तैयार करें. इससे मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी और उनका आशीर्वाद आपको मिलेगा, जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा.

3. सकारात्माकता आएगी
दशहरा के दिन आप शमी के पेड़ की पूरे विधि विधान से पूजा करें. ऐसा आप पति-पत्नी दोनों को मिलकर करना है. इस पूजा के साथ ही आप पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं. ऐसा करने से आपके जीवन में सकाराकत्मकता आएगी. साथ ही पूजा के फल से आपकी जीवन सुखमय होगा.

यह भी पढ़ें – क्यों बांधा जाता है कमर में काला धागा? क्या कहते हैं एक्सपर्ट और क्या कहता है विज्ञान, जानें विस्तार से

4. तरक्की के लिए उपाय
पति-पत्नी को दशहरा के दिन नारियल का दान करना बेहद ही शुभ माना गया है. इसके लिए आप नारियल को एक पीले कपड़े में लपेटें और इसमें एक-एक जोड़े जनेऊ, पान और मिठाई भी रखें. इसके बाद आप इसे भगवान राम के मंदिर में चढ़ा दें. ऐसा करने से आपके व्यापार में तरक्की होगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular