Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionDussehra 2024: यहां जानें विजयादशमी की सही तारीख

Dussehra 2024: यहां जानें विजयादशमी की सही तारीख

Dussehra 2024: दशहरा, जिसे विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध त्यौहार है. यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा के समापन पर दशहरा का उत्सव मनाने की परंपरा है. यह पर्व देशभर में अत्यधिक उत्साह, श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

अश्विन माह में दशहरा पर्व

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, दशहरा हर वर्ष अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को अपराह्न काल में मनाया जाता है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. यह त्यौहार मुख्यतः सितंबर या अक्टूबर के महीने में आता है, और इसकी भव्यता उत्तरी और पश्चिमी भारत में विशेष रूप से देखने को मिलती है.

Shardiya Navrartri 2024 Date: इस दिन से शारदीय नवरात्र शुरू, यहां जानें सब कुछ

कब है दशहरा ?

हर वर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का उत्सव मनाया जाता है. इस वर्ष दशमी तिथि के दो दिन होने के कारण लोगों में यह भ्रम उत्पन्न हो गया है कि दशहरा किस दिन मनाया जाएगा. जानकारी के अनुसार, इस वर्ष दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

दशहरा या विजयादशमी कब है ?

द्रिक पंचांग के अनुसार, दशमी तिथि 12 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:58 बजे प्रारंभ होगी और 13 अक्टूबर 2024 को सुबह 09:08 बजे समाप्त होगी. इस वर्ष दशहरा का पर्व 12 अक्टूबर 2024, शनिवार को मनाया जाएगा.

श्रवण नक्षत्र कब से कब तक

शास्त्रों के अनुसार, दशहरा या विजयादशमी के दिन श्रवण नक्षत्र का होना अत्यंत शुभ और कल्याणकारी माना जाता है. इस वर्ष श्रवण नक्षत्र 12 अक्टूबर 2024 को सुबह 05:25 बजे प्रारंभ होगा और 13 अक्टूबर को सुबह 04:27 बजे समाप्त होगा.

दशहरा पूजन का विजय मुहूर्त

दशहरा के दिन पूजन का विजय मुहूर्त दोपहर 02:02 बजे से 02:48 बजे तक रहेगा. इस प्रकार, पूजन की कुल अवधि 46 मिनट होगी.

The post Dussehra 2024: दशहरा की तिथि को लेकर ना हों कंफ्यूज, यहां जानें विजयादशमी की सही तारीख appeared first on Prabhat Khabar.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular