Durga Puja: शारदीय नवरात्र को लेकर भूली डी ब्लॉक हॉस्पिटल ग्राउंड में पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यहां 1978 से पूजा हो रही है. हर वर्ष अलग-अलग थीम पर मनमोहक आकृति का पंडाल बनाया जाता है. इस वर्ष यहां उड़ती हुई तितली के थीम पर बने पूजा पंडाल में मां जगदंबे विराजमान होंगी.
पूजा पंडाल का कार्य फाइबर, प्लास्टिक, थर्माकोल, बीट व बांस की फ्रेमिंग पर किया जा रहा है. यह पंडाल 50 फीट चौड़ा व 45 फीट लंबा होगा. पंडाल पर 2.60 लाख व विद्युत सज्जा पर 61 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. मूर्ति का निर्माण झरिया का मूर्तिकार जुगल दा कर रहे हैं. इसकी लागत 25 हजार रुपये है.
जंगल का दृश्य होगा पंडाल के अंदर
पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि पंडाल के अंदर तितली की कई सारी प्रजातियां गतिविधियां करती दिखाई देंगी. पंडाल के बाहर उड़ती तितली का खूबसूरत दृश्य होगा. पंडाल के अंदर जंगल सा माहौल होगा. जहां झाड़ पर बैठे अनेक प्रकार की तितली की प्रजातियां गतिविधियां करती दिखेगी.
अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि 2022 में मोर की आकृति का पंडाल बनाया गया था. इसे डी ब्लॉक (हॉस्पिटल ग्राउंड) को पूरे जिले में प्रथम स्थान मिला था. वहीं पिछले वर्ष दुर्गा पूजा का पंडाल डांसिंग डॉल के थीम पर बनाया गया था. इसने भी लोगों को खूब आकर्षित किया. इस बार भी यहां का पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इस पूजा का कुल बजट पांच लाख रुपये है.
ये है पूजा कमेटी
पूजा कमेटी के सदस्य अध्यक्ष प्रिंस कुमार, सचिव वासुदेव कुमार, कोषाध्यक्ष कपिल कुमार, उपाध्यक्ष राजा कुमार, सावन कुमार, अशोक कुमार, उप सचिव किशोर कुमार, अभय कुमार, उप कोषाध्यक्ष लेविन कुमार, रोहित कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष दुलालचंद डे, संगठन मंत्री राजू शुक्ला, राजू दत्त प्रभाष, चंद्र सिंह, सुरेश कुशवाहा, अनिल प्रसाद, गुरुपद बाउरी, गणेश महतो, राहुल कुमार, गौरंगादास, विक्की माणिक, मीडिया प्रभारी शिवम कुमार, इंद्र कुमार, मंदिर प्रभारी संजीत कुमार, अमन पांडे, संरक्षण समिति में अभिषेक कुमार, मिल्लू डे, राहुल, मनोज, राहुल सिंह, राजेश हैं.
Also Read
Durga Puja: पुराने विधानसभा मैदान में धूम-धाम से मनेगा दुर्गा पूजा, सीएम हेमंत सोरन ने दी मंजूरी
Durga Puja: प्रशासन ने रोका पंडाल निर्माण, मंत्री संजय सेठ ने दी चेतावनी, कहा-धूमधाम से होगी दुर्गा पूजा