Jharkhand News: जमशेदपुर-जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहली बार आयोजित हो रहे डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भारतीय सेना का शौर्य व साहस देखने को मिला. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद थे. उद्घाटन समारोह में झारखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए कलाकारों ने शानदार छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. कलाकारों ने नागपुरी डांस और आर्मी के जवानों ने भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी.
हैरतअंगेज कारनामों से मोहा मन
जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उद्घाटन समारोह का सबसे दिलचस्प और रोचक पल भारतीय वायु सेना की आकाश गंगा टीम की प्रस्तुति के दौरान रहा. जिसने स्काइ डाइविंग और पैराग्लाइडिंग का हैरतअंगेज करतब दिखाकर सबों को रोमांचित कर दिया. इसके अलावा भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षित डॉग्स ने अनुशासन और अपनी सूझबूझ का अनोखा नजारा प्रस्तुत किया. 15 फीट ऊंची सीढ़ी, हर्डल और रिंग को अपने इंस्ट्रक्टर के एक इशारे पर आसानी से पार करते हुए लोगों को रोमांचित किया.
खुखरी नृत्य का अनोखा प्रदर्शन
गोरखा रेजिमेंट के सदस्यों ने खुखरी नृत्य दिखाकर अपनी कला का अनोखा प्रदर्शन किया. सेना के जवानों ने भारत की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट कला में शुमार कल्यारिपट्टू मार्शल आर्ट्स का भी बखूबी प्रदर्शन किया. आसमान से सेना के नौजवानों ने हेलीकॉप्टर से फ्लाई पास के खतरनाक करनामे दिखाये. पाइका डांस को देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गये. मौके पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
इमरान बने प्लेयर ऑफ द मैच
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार से भारत की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता डूरंड कप के ग्रुप डी मैचों की शुरुआत हुई. ग्रुप डी के पहले मैच में मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने असम राइफल्स को 3-0 से मात दी. जमशेदपुर की ओर से मो सनन (45+2’ 68) ने दो और इमरान खान (86वें) ने एक गोल किया. जमशेदपुर की जीत में सनन व इमरान का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इमरान को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
आक्रामक अंदाज में मैच का आगाज
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने मैच का आगाज बेहद आक्रामक अंदाज में किया. पहले मिनट में लेन ने जेएफसी को बढ़त दिलाने की कोशिश की, लेकिन उनका शॉट विफल रहा. इसके पांच मिनट के बाद ही एक और प्रयास जेएफसी ने किया वह भी विफल रहा. 18वें मिनट, 22वें मिनट और 35वें मिनट में जेएफसी ने निरंतर प्रयास किया, लेकिन गोल नहीं हो सका.
मो सनन ने दिलायी पहली बढ़त
मैच का पहला गोल जेएफसी के लिए मो सनन ने किया. हाफ टाइम से ठीक पहले मिले अतिरिक्त समय में यह गोल आया. अतिरिक्त समय (45+2 मिनट) में सनन ने गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. यह गोल इमरान द्वारा कॉर्नर से दिये गये पास पर हुआ.
दूसरे हाफ में और आक्रामक दिखी जेएफसी की टीम
दूसरे हाफ में जमशेदपुर ने अपना दबदबा जारी रखा. हाफ टाइम में निखिल बारला की जगह अनिकेत जाधव ने ली, जिससे हमले में नये खिलाड़ी जुड़ गये. प्रतीक ने असम राइफल्स के आक्रमण को विफल करने के लिए आवश्यक बचाव किए. 49वें मिनट में अनिकेत ने एक शानदार क्रॉस दिया. लेकिन, लेन इस क्रॉस को सही से फिनिश नहीं कर सके. इमरान द्वारा अनिकेत को दिया गया क्रॉस बार से टकराया. इसके बाद कोच खालिद जमील ने बदलाव किया. 60वें मिनट में अनिकेत के सीधे शॉट को असम राइफल्स के गोलकीपर ने बचा लिया और अगले मिनट में सनन द्वारा लेन को दिया गया क्रॉस एक और करीबी चूक का कारण बना.
68वें मिनट में सनन ने बढ़त की दोगुनी
जमशेदपुर के निरंतर हमले से हताश असम राइफल्स के लिए 68वां मिनट ज्याद निराशाजनक रहा. 68वें जेएफसी ने सनन के दूसरे गोल की मदद से अपनी बढ़त दोगुनी की. इमरान ने सनन को एक बेहतरीन क्रॉस दिया, जिसको सनन गोल में बदलने में कामयाब रहे. घरेलू टीम ने दबाव बनाना जारी रखा. इसके बाद भी जेएफसी ने लगभग छह मौके हाथ से गंवाये. 86वें मिनट में आशुतोष के क्रॉस से डिफ्लेक्शन के बाद इमरान ने गोल करके जेएफसी को मुकाबले में 3-0 की अजेय बढ़त दिलायी.
जेएफसी का अगला मैच चार को
जमशेदपुर फुटबॉल क्लब का अगला मुकाबला 4 अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन ऑयल डूरंड कप में आइएसएल की चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नईयन एफसी से होगा.
Also Read: इस ओलिंपिक में भारत के तीरंदाज जीतेंगे पदक : बीएस राव