Wednesday, November 20, 2024
HomeReligionइस दिन शुरू हो रहे नौतपा, 4 चीजों का दान चमका देगा...

इस दिन शुरू हो रहे नौतपा, 4 चीजों का दान चमका देगा किस्मत, ग्रह दोष होंगे दूर!

हाइलाइट्स

25 मई 2024 से नौतपा शुरू हो रहे हैं.2 जून 2024 तक रहेंगे नौतपा

Nautapa 2024 Upay : नौतपा गर्मियों के सबसे गर्म दिनों में गिना जाता है. इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप रहता है जिससे हर कोई बेहाल और गर्मी से परेशान हो जाता है. बहुत जल्द नौतपा की शुरूआत होने वाली है. इस वर्ष 25 मई से नौतपा का आगाज हो रहा है. जो 2 जून तक रहेगा. इस दौरान सूर्य सबसे ज्यादा ऊर्जावान होते हैं. मान्यता है कि नौतपा में सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में जाते हैं और धरती के करीब रहते हैं. जिससे सूर्य की किरणें तेज और चुभने वाली हो जाती हैं. ऐसे में सभी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नौतपा में कुछ चीजों का दान किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. नौतपे में करें जल का दान
नौतपा में जल दान का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है ऐसा करने से पाप कटते हैं और मोक्ष के रास्ते खुलते हैं. साथ ही ग्रह भी शांत बने रहते हैं. अगर किसी की कुंडली में ग्रह का प्रभाव अशुभ है तो उन्हें नौतपा के समय जल दान करना चाहिए. मान्यता है जल दान से मानसिक शांति मिलती है.

यह भी पढ़ें – Sattu Astro Benefits: न सिर्फ गर्मी बल्कि ग्रहों को भी बैलेंस करता है सत्तू, ज्योतिष शास्त्र में है इसका महत्व, पंडित जी से जानें खास बातें

2. दही दान करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दही दान नौतपा में करना शुभ होता है. इससे पापों का नाश होता है. दही बेहद पवित्र माना जाता है. ऐसे में दही दान करने से लंबे समय से हो रहे रोगों से मुक्ति मिलती है और सेहत में सुधार होता है. दही का दान करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-समृद्धि में वृद्धि होती है.

3. भोजन का दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौतपा में भोजन दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे ग्रह मजबूत होते हैं. इसके अलावा ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा बेहद खुश होती हैं और जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें – Shyam Bindi: क्या है श्याम बिंदी? क्यों वैष्णव तिलक के साथ लगाना है जरूरी? जानें इसके फायदे

4. नौतपा में करें वस्त्र दान
नौतपा में वस्त्र दान करना अच्छा माना गया है. इससे शुभ परिणाम मिलते हैं. साथ ही परेशानी खत्म होती है. यहां तक कि जातक के जीवन में खुशहाली का आगमन होता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular