Saturday, December 21, 2024
HomeReligionपरिजनों के साथ आपको भी होगा जबरदस्त फायदा, इन 6 चीजों का...

परिजनों के साथ आपको भी होगा जबरदस्त फायदा, इन 6 चीजों का करें दान, कमजोर ग्रहों को भी मिलेगी मजबूती..!

हाइलाइट्स

बेहतर फोकस, स्पष्ट दृष्टि के लिए आप किसी मंदिर में दीपदान कीजिए.आपने मंदिरों में छत्र तो देखे होंगे यह सुरक्षा का प्रतीक माना गया है.

Importance Of Gupt Daan : हिन्दू धर्म में दान-दक्षिणा का अत्यधिक महत्व बताया गया है. कई व्रत और पूजा बिना दक्षिणा के अधूरे माने जाते हैं. दान करने से आपको पुण्य फल की प्राप्ति होती है लेकिन, क्या आप जानते हैं दान से बढ़कर गुप्तदान विशेष माना जाता है. ऐसा दान जिसे सिर्फ ईश्वर देखते हैं यही कारण है कि आपको इस दान से जबरदस्त फायदे होते हैं. इस आर्टिकल में हमें बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा 6 ऐसी चीजों के बारे में जिनका गुप्तदान करना आपके लिए ब्रह्मांडीय लाभ की प्राप्ति करा सकता है. कौन सी हैं ये चीजें? आइए जानते हैं इनके बारे में.

1. माचिस
यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है और जीवन में आत्मविश्वास की कमी है तो आप मंगलवार के दिल किसी मंदिर में माचिस का गुप्तदान करें. ऐसा करने से आपको निश्चित ही लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें – बेडरूम में रखते हैं कैश बॉक्स? सबसे पहले जान लें वास्तु के कुछ खास नियम, नहीं तो झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

2. दीपदान
आपने दीपदान के बारे में काफी सुना, पढ़ा और देखा भी होगा. बेहतर फोकस, स्पष्ट दृष्टि के लिए आप किसी मंदिर में दीपदान कीजिए. आपको इसका जबरदस्त फायदा नजर आएगा.

3. नमक दान
नमक उत्तम स्वास्थ्य के लिए काम आता है. यदि आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे के लंगर (खुली रसोई) में नमक दान करें तो आप अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति कर सकते हैं.

4. छत्र का दान
आपने मंदिरों में छत्र तो देखे होंगे यह सुरक्षा का प्रतीक माना गया है. यदि आप इसका गुप्तदान (सोना, चांदी, पीतल, फूल कोई भी सामग्री) करते हैं तो आपका परिवार हमेशा सुरक्षित रहेगा.

5. झंडा
झंडे को आपने मंदिर पर लगा हुआ देखा होगा लेकिन आप इसका गुप्तदान करते हैं तो यह आपको राजनीतिक और सरकारी लाभ प्रदान करता है. साथ ही यह आपको ​प्रसिद्धि भी दिलाता है.

यह भी पढ़ें – Krishna Janmashtami 2024: राधा-कृष्ण मंदिरों की भरमार, लेकिन रुक्मिणी के साथ कृष्ण के बहुत कम, जानते हैं क्यों?

6. आसन
आपने आध्यात्मिक और धार्मिक स्थानों पर ‘आसन’ (कुशन वाली सीट) देखी होगी लेकिन शायद ही आप जानते हों कि, इसके गुप्तदान से आपकी लाइफ में कंफर्ट आएगा और सभी का ध्यान आपकी ओर बढ़ेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular