Sunday, November 24, 2024
HomeWorldUS election: डोनाल्ड ट्रम्प के चुनावी अभियान में मदद करेंगी पूर्व पत्नी...

US election: डोनाल्ड ट्रम्प के चुनावी अभियान में मदद करेंगी पूर्व पत्नी मार्ला मेपल्स

US Election: मार्ला मेपल्स ने हाल ही में बयान दिया है कि वह अपने पूर्व पति और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चुनावी अभियान में मदद करना चाहती हैं. हालांकि उन्होंने खुद उपराष्ट्रपति बनने की रुचि दिखाई है. उन्होंने आगे कहा – मैं चुनावी अभियान में उतरने को तैयार हूं. मैं चुनाव में भाग लेना चाहती हूं, अपने अनुभवों को साझा करना चाहती हूं और आने वाले सकारात्मक या नकारात्मक परिणामों से नहीं डरना चाहती.

मार्ला ने कहा उनके पूर्व पति निर्दोष हैं

यह भी पढ़ें NEET-UG 2024: नीट-यूजी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई, NTA, केंद्र और सीबीआई ने दाखिल किया हलफनामा

मार्ला कहा कि वह अपने पूर्व पति का समर्थन सिर्फ उनकी समस्याओं में आने की वजह से नहीं कर रही हैं बल्कि इसलिए कर रही हैं क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि ट्रंप दोषी हैं. मार्ला ने कहा – मैं अपनी बेटी के पिता को अच्छी तरह से जानती हूं. उन्होंने कभी किसी पर दबाव नहीं डाला है. उन्होंने हर वक्त महिलाओं का सम्मान किया है. उनके लिए हमेशा महिलाओं की सुरक्षा ही आगे आती थीं.

अन्य मामलों को भी मेपल ने किया खारिज

चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में ट्रंप के दोषी पाए जाने को मार्ला ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा देश विफल हो रहा है, हमारे शहर सुरक्षित नहीं हैं पर उसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता. हमें इस बारे में विचार करना चाहिए कि हम लोगों को फिर से सुरक्षित कैसे महसूस कराएं. ये बातें ट्रंप पर चल रहे बेबुनियाद मुकदमों से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं, लेकिन ये आज हममें से किसी को भी महत्वपूर्ण नहीं लग रहे हैं.

25 वर्ष पहले ही टूट चुकी थी शादी

मेपल और ट्रंप ने 1993 में शादी की थी. हालांकि, 1997 तक उनकी शादी टूट चुकी थी. मार्ला 1999 में 2 मिलियन डॉलर के समझौते के साथ ट्रंप से अलग हो चुकी थीं. सूत्रों से पता चला है कि मार्ला खुद को अपने पूर्व पति की उपाध्यक्ष के रूप में देख सकती हैं. इस बारे में पूछे जाने पर मार्ला ने हंसते हुए कहा- किसी को मेरे पूर्व पति से इस बारे में पूछना होगा तो मैं तैयार हूं. मैं जिस भी तरह से सेवा कर सकती हूं, उनके लिए करूंगी. अभी हर कोई [ट्रंप के परिवार में] बस यह देख रहा है कि हम ट्रंप की कैसे मदद कर सकते हैं.”


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular