Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद एक्टिव हो चुके हैं. उन्होंने 7 नवंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया. वॉशिंगटन पोस्ट ने इस बाबत खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा के रिसॉर्ट से पुतिन को फोन घुमाया. इस दौरान ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति से यूक्रेन मामले को लेकर बात की और युद्ध को आगे नहीं बढ़ाने की सलाह दी. यूरोप में अमेरिका की बड़ी सैन्य उपस्थिति की याद ट्रंप ने दिलाई.
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर जोर दिया
व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में जीत पर बधाई दी. उन्होंने अमेरिका-रूस संबंधों को बहाल करने पर जोर दिया. बातचीत के दौरान यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर जोर भी दोनों नेताओं ने दिया. ट्रंप ने यूक्रेन के युद्ध के जल्द ही समाधान पर चर्चा की और आगे भी बातचीत जारी रखने में रुचि दिखाई.
डोनाल्ड ट्रंप का क्या है प्लान
अपने चुनावी अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने पर जोर देंगे. जल्द से जल्द इसे खत्म करने का प्रयास किया जाएगा. मीडिया में ट्रंप के प्लान को लेकर जो कयासों के आधार पर खबर प्रकाशित की गई उसके अनुसार, ट्रंप ने निजी तौर पर संकेत दिया है कि वह एक ऐसे सौदे का समर्थन करेंगे. इसके तहत रूस कुछ कब्ज़ा किए गए क्षेत्र को अपने पास रखेगा. ट्रंप ने पुतिन से बातचीत के दौरान बहुत ही कम शब्दों में जमीन का मुद्दा भी उठाया.
Read Also : Donald Trump Firing : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, कान छलनी, बाल-बाल बचे, देखें वीडियो
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेंलेंस्की से भी ट्रंप ने की बात
रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी अधिकारियों को भी पुतिन की कॉल के संबंध में जानकारी दी गई. उनकी ओर से इस बातचीत पर कोई आपत्ति नहीं जताई है. ट्रंप ने 8 नवंबर को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेंलेंस्की से भी बातचीत की थी. इस दौरान उन्हें यूक्रेन के लिए अपने समर्थन का आश्वासन दिया था.