Friday, November 22, 2024
HomeWorldDonald Trump को हश मनी मामले में दोषी ठहराया गया

Donald Trump को हश मनी मामले में दोषी ठहराया गया

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल, उन्हें हश मनी (Hush Money) मामले में दोषी ठहराया गया है. मामले पर दो दिनों तक चली सुनवाई के बाद 12 सदस्यीय ज्यूरी के द्वारा उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया गया. अमेरिका के इतिहास इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली जिसके बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं…जैसे क्या वे राष्ट्रपति चुनाव अब लड़ सकेंगे ?

मामले में दोषी ठहराए जानें के बाद डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कोर्टरूम के बाहर कहा कि कुछ गलत नहीं किया है और मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. हमारी लड़ाई अभी जारी है और असली फैसला 5 नवंबर को जनता करेगी. बताया जा रहा है कि मामले में ट्रंप को ज्यादा से ज्यादा 4 साल की सजा हो सकती है. हालांकि जेल जाने के बाद भी उन्हें प्रचार करने से नहीं रोका जा सकता है. यही नहीं, जेल में रहते हुए राष्ट्रपति चुनाव में यदि वे जीत दर्ज करते हैं तो उन्हें पद की शपथ लेने से भी नहीं रोका जा सकता है.

अमेरिकी संविधान में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए तीन शर्त हैं

  • नेचुरल बोर्न सिटीजनशिप
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
  • कम से कम 14 वर्ष तक अमेरिका में निवास करना चाहिए.

उपरोक्त तीनों शर्तों को डोनाल्ड ट्रंप पूरा करते हैं, इसलिए वे चुनाव लड़ सकते हैं.

Read Also : US Election: निक्की हेली ने रोका प्रचार अभियान, ट्रंप होंगे रिपब्लिकन से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

जानें क्या है मामला?

यदि आपको याद हो तो स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में यौन संबंध बनाए थे, जिसका बाद में खुलासा हुआ तो जमकर हंगामा मचा था. इस मामले की 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा हुई थी. इसे ट्रंप ने गुपचुप तरीके से सेटल किया. ट्रंप के द्वारा डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप लगा और मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular