Saturday, December 21, 2024
HomeWorldVideos Viral: कुत्ते को लगा मालकिन होने वाली है बेहोश, फिर किया...

Videos Viral: कुत्ते को लगा मालकिन होने वाली है बेहोश, फिर किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल

Videos Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ता अपनी मालकिन को पानी पिलाता है. जब उसकी मालिकन कुर्सी से उठती हैं तो कुत्ते को लगता है कि वो बेहोश होने वाली है. इसके बाद कुत्ता अपनी मालकिन को जमीन पर बैठने के लिए इशारा करता है. और फ्रिज से पानी की बोतल और दवा निकाल के अपनी मालकिन को देता है. जानकारी के लिए बता दें कि कुत्ते की मालकिन को पोस्टुरल टैचीकार्डिया सिंड्रोम (जब बैठने या लेटने के बाद उठने पर आपकी हृदय गति बहुत तेजी से बढ़ जाती है) बीमारी है. मालकिन के प्रति कुत्ते का लगाव का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ALSO READ: Muslim: क्या आपको पता है भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी? चौथे नंबर पर UP तो पहले पर कौन?   

पोस्टुरल टैचीकार्डिया सिंड्रोम क्या है? (What is postural tachycardia syndrome)

पोस्टुरल टैचीकार्डिया सिंड्रोम (postural tachycardia syndrome) एक प्रकार का ऑटोनॉमिक डिसऑर्डर है, जिसमें शरीर की स्वायत्त तंत्रिका प्रणाली (ANS) सामान्य रूप से काम नहीं करती. इसका मुख्य लक्षण तब होता है जब व्यक्ति बैठने या लेटने की स्थिति से अचानक खड़ा होता है, तो उसकी हृदयगति (हार्ट रेट) तेजी से बढ़ जाती है.

ALSO READ: Viral: जमीन के नीचे से मिला 100 साल पुराना प्रेम पत्र, अंदर लिखा था- क्या तुम मुझसे मिलने की…  

POTS के लक्षण क्या है? (What are the symptoms of POTS)

तेजी से धड़कन (टैचीकार्डिया): खड़े होते ही दिल की धड़कन की दर सामान्य से काफी तेज हो जाती है, अक्सर 30 बीट्स प्रति मिनट (BPM) या उससे अधिक.

चक्कर आना या बेहोशी: खड़े होते समय सिर हल्का या चक्कर आना आम है, और कभी-कभी व्यक्ति बेहोश हो सकता है.

थकान: सामान्य से अधिक थकान महसूस होना.

कमजोरी: खड़े होते समय कमजोरी या धुंधला दृष्टि.

सांस की तकलीफ: सांस लेने में कठिनाई.

सीने में दर्द: कुछ मामलों में सीने में दर्द भी हो सकता है.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular