Thursday, December 19, 2024
HomeReligionशन‍िचर को मार्केट जाकर खरीद लाए ये 5 सामान, तो समझो घर...

शन‍िचर को मार्केट जाकर खरीद लाए ये 5 सामान, तो समझो घर ले आए बदक‍िस्‍मती, कहीं का नहीं छोड़ेगा शनि

Shaniwar Ko Kya Nahi Kharidna Chahiye: शन‍िवार का द‍िन ‘न्‍याय के देवता’ कहे जाने वाले शनिदेव को समर्पित होता है. शन‍ि देव की कुदृष्‍ट‍ि अगर क‍िसी पर पड़ जाए तो वो शख्‍स कष्‍टों से घ‍िर जाता है. ऐसे में अक्‍सर बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपको जरूर याद होगी कि शनिचर के द‍िन कुछ ऐसी चीजें हैं जो नहीं खरीदना चाहिए. लेकिन आज के समय में वीकडे में सभी ऑफिस में इतने ब‍िजी होते हैं कि अक्‍सर शनिवार-रविवार के द‍िन ही शॉपिंग के ल‍िए न‍िकलते हैं. ऐसे में कुछ ऐसे सामान हैं जो आपको गलती से भी शनिवार के द‍िन नहीं खरीदने चाहिए. प्रस‍िद्ध एस्‍ट्रोलॉजर साक्षी ठाकुर बताती हैं कि ऐसी चीजें खरीदकर आप अपने घर में बदकिस्‍मती को दावत दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि शनिवार को कौनसी चीजों की शॉपिंग नहीं करनी चाहिए.

– शन‍िचर के द‍िन गलती से भी नमक नहीं खरीदना चाहिए. ज‍िनका शनि खराब हो, उनका शनि और भी ज्‍यादा खराब हो सकता है.
– शन‍िवार के द‍िन अगर आप शॉपिंग करने जा रही हैं तो लेदर या चमड़े का पर्स भी आपको नहीं खरीदने चाहिए. इसके साथ ही शनिवार को चप्‍पल भी नहीं खरीदनी चाहिए.
– शन‍िदेव का रंग काला है. ऐसे में शनिवार को काला कपड़ा और लोहे का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए. लोहे की कढ़ाई, बर्तन आदि भी नहीं लेना चाहिए.
– सरसों का तेल शनिवार को ही शनि देव पर चढ़ाया जाता है. ऐसे में इस द‍िन सरसों का तेल भी खरीदकर घर नहीं लाना चाहिए.
– शन‍िवार को वाहन भी नहीं खरीदना चाहिए. चाहे कार हो, बाइक या स्‍कूटी इस दि‍न नहीं खरीदनी चाहिए.
– काले त‍िभी शनिवार को नहीं खरीदने चाहिए. इसके साथ ही कोयला भी शन‍िवार को नहीं खरीदना चाहिए.
– शनिवार के दि‍न छाता भी खरीदना बुरा माना जाता है. इसलि‍ए आपको इन चीजों को नहीं खरीदना चाहिए.

एस्‍ट्रोलॉजर साक्षी ठाकुर अपने इंस्‍टाग्राम वीड‍ियो में बताती हैं कि अगर आप इन चीजों को शनिवार के द‍िन खरीददते हैं तो आपका शनि खराब हो सकता है. ये चीजें खरीदने से शनि दोष लगता है और उनके कार्यों में रुकावट आने लगती है. वहीं दूसरी तरफ अगर आपका शनि खराब है तो आप इन सभी चीजों का दान शनिवार को करें. इससे आपका शनि सुधर जाता है.

FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 12:49 IST


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular