Thursday, October 17, 2024
HomeBusinessDiwali Special Stocks: दिवाली ट्रेडिंग में पैसा कमाने का बेहतरीन मौका, इन...

Diwali Special Stocks: दिवाली ट्रेडिंग में पैसा कमाने का बेहतरीन मौका, इन 10 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव

Diwali Special Stocks: दिवाली 2023 के बाद से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. 12 नवंबर 2023 से अब तक बीएसई के सेंसेक्स में 25% की वृद्धि हुई है, जबकि इसी अवधि में बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 49% और 47% का उछाल देखा गया. विशेषज्ञों का मानना है कि इस वृद्धि का प्रमुख कारण घरेलू निवेशकों द्वारा बाजार में जमकर निवेश करना है. आने वाले समय में भी विशेषज्ञ बाजार में और तेजी की उम्मीद जता रहे हैं.

इसी के मद्देनजर, जीएम फाइनेंशियल ने दिवाली 2024 के लिए 10 ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है जो आने वाले समय में शानदार मुनाफा दिला सकते हैं. दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शुक्रवार, 1 नवंबर को शाम 6:15 बजे से 7:15 बजे तक होगा. आइए जानते हैं उन 10 स्टॉक्स के बारे में जो आपके पोर्टफोलियो को मजबूती से बढ़ा सकते हैं

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने बाजार की तुलना में कमज़ोर प्रदर्शन किया है. 2024 में जहां निफ्टी 50 ने 15% रिटर्न दिया, रिलायंस के शेयरों में सिर्फ 5% की बढ़त देखी गई. हालांकि, जीएम फाइनेंशियल का अनुमान है कि रिलायंस का शेयर 3,500 रुपये तक जा सकता है, जिससे आने वाले समय में निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.

Also Read: Indian Railway Ticket Booking: रेलवे का बड़ा ऐलान, त्योहारों में घर जाने के लिए 60 दिन पहले करा सकेंगे टिकटों की बुकिंग

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid)

पावर ग्रिड का वैल्यूएशन 3.1 गुना FY26E P/BV पर उचित माना जा रहा है. यह स्टॉक लगभग 4% का अच्छा डिविडेंड प्रदान करता है और इसमें जोखिम कम है. कंपनी का ROE 18% तक बना रहेगा, जिससे जीएम फाइनेंशियल ने इसका टारगेट प्राइस 383 रुपये रखा है.

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

बजाज फाइनेंस के शेयरों में पिछले दो महीनों में 20% की बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन अभी भी इसमें और उछाल की संभावना है. बजाज फाइनेंस की AUM ग्रोथ पिछले 2-3 सालों में 25% से अधिक रही है. जीएम फाइनेंशियल ने बजाज फाइनेंस के लिए 8,552 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard)

कंपनी अपने हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है. विशेषज्ञों के अनुसार, इसके शेयरों में 15% तक की वृद्धि देखी जा सकती है. जीएम फाइनेंशियल ने इसका टारगेट प्राइस 2,450 रुपये प्रति शेयर रखा है.

ग्रेविटा इंडिया (Gravita India)

ग्रेविटा इंडिया भारत के रीसाइक्लिंग उद्योग में एक प्रमुख खिलाड़ी है, जो लीड, एल्युमिनियम, प्लास्टिक, स्टील और लिथियम-आयन बैटरी के क्षेत्रों में काम करता है। इस कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 3,068 रुपये रखा गया है.

Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी? ऐसे जानें पूरा कैलकुलेशन

जिंदल स्टील एंड पावर (JSPL)

जिंदल स्टील एंड पावर, भारत की प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है, जो अपनी उत्पादन क्षमता को 65% तक बढ़ाने के लिए काम कर रही है. जीएम फाइनेंशियल का मानना है कि कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 1,150 रुपये हो सकता है.

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO)

इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 264 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. NALCO का Q2FY25 EBITDA, एल्युमिना/एल्युमिनियम की कीमतों में वृद्धि और कम लागत के कारण लगभग 1,200 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers)

लोढ़ा ग्रुप को आने वाले तीन वर्षों में मजबूत नकदी प्रवाह उत्पन्न करने की उम्मीद है। कंपनी का औसत OCF 7,000-8,000 करोड़ रुपये रहेगा. जीएम फाइनेंशियल ने इसका टारगेट प्राइस 1,480 रुपये रखा है.

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech)

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक भारत में इलेक्ट्रिक बसों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है. इसकी शेयर कीमत 2,200 रुपये तक जा सकती है. कंपनी की उत्पादन क्षमता 5,000 यूनिट प्रति वर्ष है, जिसे 10,000 यूनिट तक बढ़ाया जा सकता है.

Also Read: Success Story: बचपन में मूंगफली बेची, आज हैं दुनिया के सबसे सफल निवेशक

अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon)

अशोका बिल्डकॉन का टारगेट प्राइस 290 रुपये रखा गया है. कंपनी को FY2024-2026E में 33% का PAT CAGR और FY26E में 10% का ROE मिलने की उम्मीद है. इन 10 स्टॉक्स पर नजर रखकर आप अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बना सकते हैं और दिवाली के मौके पर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

( डिस्क्लेमर: प्रभात खबर किसी को किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले किसी बाजार विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें. )


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular