Diwali Numerology अंक ज्योतिष के मुताबिक, दिवाली पर जन्म तारीख के हिसाब से लोगों के लिए अलग-अलग तरह के परिणाम आ सकते हैं. जन्म तारीख के हिसाब से मूलांक का पता चलता है. इसके आधार पर दिवाली के त्योहार पर मूलांक के हिसाब से कैसा रहेगा त्योहार और दिवाली पर शुभ रंग और उपाय जानिए. मूलांक के अनुसार, कैसा रहेगा आपका दीपावली का त्योहार, इस श्रृंखला में आज हम आपको बता रहे हैं कि मूलांक 3 वालों के लिए कैसी रहेगी ये दीपावली.
मूलांक 3 : यदि आपने किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 3.
Diwali 2024 Numerology Upay: मूलांक 1 वालों के लिए कैसी रहेगी दिवाली? अंक ज्योतिष से जानें उपाय
कैसे जानें मूलांक : जिस तरह हर व्यक्ति के नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह उस व्यक्ति की जन्म तारीख से उसके जन्म का अंक होता है, जिसको जन्मांक अथवा मूलांक कहते हैं. हर ग्रह का एक नंबर होता है जो आपके मूलांक के रूप में उस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है. अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा. और जन्म तारीख अंकों को जोड़ने पर उस जातक का मूलांक प्राप्त होता है. उदाहरण के तौर पर महीने के 3,12,21 और 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होगा.
Matri Rin: पितृ दोष से भी खतरनाक है मातृ ऋण, अक्सर लोग रहते हैं इससे अनजान, जानें इससे होने वाले नुकसान
पर्सनल लाइफ: मन के मामले सकारात्मक रहेंगे. संबंधों में सुधार होगा. विनय विवेक रखेंगे. भावनात्मक मामलों सहज रहें. रिश्ते प्रभावशाल बने रहेंगे. अपनों की खुशी बढ़ाएंगे. वादा निभाने में पुरजोर प्रयास करेंगे. प्रियजनों की खुशी बढ़ाएंगे.
हेल्थ :विविध अवसरों का लाभ उठाएंगे. शैली आकर्षक रहेगी, स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. निर्णय लेने में सहजता रखेंगे.
शुभ रंग: दीपावली पर एप्पल रेड कलर के कपड़े पहनें.
अंक ज्योतिष के मुताबिक, दीपावली पर मूलांक 3 वालों के लिए ये बातें खास रह सकती हैं:
1. मूलांक 3 वालों की आय अनुकूल और संतोषजनक रह सकती है.
2. माता लक्ष्मी की कृपा से दिवाली के दिन आय के नए स्रोत मिल सकते हैं.
3. विवाहित जोड़े अपने साथी के साथ एक खुश और आनंद का जीवन का आनंद लेंगे.
4. व्यापारी दिवाली के मौके पर अच्छा मुनाफ़ा कमाने में सफल होंगे.
5. मूलांक 3 के जातक अपने करियर में सफलता प्राप्त करेंगे.
6. जिन लोगों का कारोबार है उन्हें भी सफलता मिलेगी.
7. नए लोगों के साथ आपका तालमेल स्थापित होगा.
उपाय: दिवाली पर मूलांक 3 के लोगों को माता लक्ष्मी के लिए हल्दी के घोल से स्नान करवा कर केसर का भोग लगाना चाहिए. इससे उनके भाग्य में वृद्धि होगी.
Tags: Ank Jyotish, Astrology, Diwali Celebration, Diwali festival
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 17:34 IST