Diwali 2024 Jyotish Upay: दिवाली को धूमधाम से मनाने को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लगातार 6 दिनों तक चलते वाले इस पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है. इस बार दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विधान है. इस दिन हर व्यक्ति चाहता है कि लक्ष्मी उस पर मेहरबान हो. इसके लिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. लेकिन, कुछ उपाय कारगर हो सकते हैं. यदि आप भी चाहते हैं कि दिवाली को घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो और परेशानियां खत्म हो जाएं. तो कुछ उपाय कर सकते हैं. ऐसे ही पावरफुल उपायों के बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
दिवाली के 6 चमत्कारी उपाय
नई झाड़ू खरीदें: दीपावली के दिन नया झाड़ू खरीदकर लाएं. पूजा से पहले उससे पूजा स्थान की सफाई कर उसे छुपाकर एक तरफ रख दें. अगले दिन से उसका उपयोग करें, इससे दरिद्रता का नाश होगा और लक्ष्मीजी का आगमन बना रहेगा.
चांदी की बांसुरी चढ़ाएं: दीपावली के दिन एक चांदी की बांसुरी राधा-कृष्णजी के मंदिर में चढ़ाएं. इसके बाद 43 दिन लगातार भगवान श्रीकृष्णजी के कोई भी मंत्र का जाप करें. अंत में गाय को चारा खिलाएं और संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से श्रीकृष्णजी की कृपा से संतान प्राप्ति हो सकती है.
ऐसी खरीदें गणेश मूर्ति: दीपावली पर गणेश-लक्ष्मीजी की मूर्ति खरीदते समय यह अवश्य ही देखें कि गणेशजी की सूड़ गणेशजी की दांयी भुजा की ओर जरूर मुड़ी हो. इनकी पूजा दीपावली में करने से घर में रिद्धि-सिद्धि धनसंपदा में बढ़ोतरी, संतान की प्रतिष्ठा दिनोंदिन बढ़ती है.
चावल प्रवाहित करें: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, भाईदूज के एक दिन एक मुट्ठी साबुत बासमती चावल बहते हुए पानी में छोड़ें. ध्यान रहे कि, इस दौरान महालक्ष्मीजी का स्मरण करना है. ऐसा करने वाले जातकों को धन्य-धान्य में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती है.
आंवले का उपाय: आंवले के फल में, गाय के गोबर में, शंख में, कमल में, सफेद वस्त्रों में लक्ष्मीजी का वास होता है. इसलिए इनका हमेशा ही प्रयोग करें. आंवला घर में या गल्ले में अवश्य ही रखें.
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर 13 दीया जलाने का क्या है लॉजिक? पूजा के बाद कहां-कहां दीपक रखना शुभ, पंडित जी से जानें सभी का महत्व
ये भी पढ़ें: ‘दुख-दरिद्रता बाहर जाए-धन लक्ष्मी घर में आएं’, दिवाली के भोर महिलाएं क्यों पीटती हैं सूप? जानें इसके पीछे की वजह
मंदिर में पताका चढ़ाएं: पंडित जी की मानें तो, दीपावली के दिन हनुमान मंदिर में लाल पताका चढ़ाने से घर-परिवार की उन्नति के साथ ख्याति धन संपदा बढ़ाती है.
Tags: Dharma Aastha, Diwali, Diwali festival, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 15:18 IST