Sunday, November 24, 2024
HomeReligionDiwali 2024 Puja Muhurat: आज दिवाली पर करें माता लक्ष्मी की पूजा,...

Diwali 2024 Puja Muhurat: आज दिवाली पर करें माता लक्ष्मी की पूजा, शुभ फलों की होगी प्राप्ति, जानें मुहूर्त और चौघड़िया टाइम

Diwali 2024 Puja Muhurat: दिवाली आज यानी 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को है. दीपावली की तारीख को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति थी, लेकिन अब डेट स्पष्ट हो गई है. ज्योतिषाचार्य की मानें तो, दिवाली का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि की रात को मनाया जाता है. इसबार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर की दोपहर से शुरू होकर 01 नवंबर की शाम तक रहेगी. ऐसे में मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए 31 अक्टूबर की रात ही मिल रही है. ऐसे में 31 अक्टूबर की रात में ही दिवाली मनाना उत्तम रहेगा. अब सवाल है कि आखिर दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा का शुभ समय क्या है? क्या है दिवाली का महत्व? इस बारे में News18 को बता रहे हैं प्रताप विहार गाजियाबाद के ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी-

2024 में दिवाली मनाने का उत्तम समय

दिवाली या दीपावली कब मनाई जाएगी, इस बात को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति है. कुछ लोगों का मानना है कि दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाना सही रहेगा तो कुछ 1 नवंबर को मनाने की बात कह रहे हैं. जबकि दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 12 मिनट से प्रारंभ होगी और 01 नवंबर को शाम 05 बजकर 53 मिनट तक रहेगी. दिवाली के त्योहार में उदया तिथि नहीं, बल्कि प्रदोष काल का विचार किया जाता है. प्रदोष काल 31 अक्टूबर को ही मिल रहा है, 1 नवंबर को नहीं. इसलिए दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाना उत्तम रहेगा.

दिवाली 31 अक्टूबर को ही क्यों 

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, माता लक्ष्मी अमावस्या तिथि में प्रदोष काल और निशीथ काल में भ्रमण करती हैं. इसके कारण माता की पूजा प्रदोष काल और निशीथ काल में की जाती है. पंचांग के मुताबिक 31 अक्तूबर, गुरुवार के दिन पूरी रात्रि अमावस्या तिथि के साथ प्रदोष काल और निशीथ मूहूर्त काल भी है. ऐसे में 31 अक्टूबर के दिन दीवाली का पर्व और लक्ष्मी पूजन करना सबसे उत्तम होगा.

दिवाली 2024 प्रदोषकाल मुहूर्त

दिवाली पर देवी लक्ष्मी का पूजन प्रदोष काल (सूर्यास्त के बाद के तीन मुहूर्त) और स्थिर लग्न में किया जाना चाहिए. अमूमन दिवाली पर स्थिर लग्न जरूर मिलता है. दिवाली पर जब वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि लग्न में उदित हों तब माता लक्ष्मी का पूजन किया जाना चाहिए. क्योंकि ये चारों राशि स्थिर स्वभाव की होती हैं. स्थिर लग्न के समय माता लक्ष्मी की पूजा करने से माता लक्ष्मी अंश रूप में घर में ठहरती हैं. प्रदोष काल का समय हर दिन सूर्यास्त होने से 2 घड़ी यानी 48 मिनट तक रहता है.

दिवाली 2024 अमावस्या तिथि

कार्तिक अमावस्या तिथि प्रारंभ- 31 अक्तूबर को दोपहर 03:12 मिनट से.
कार्तिक अमावस्या तिथि समाप्त- 01 नवंबर को शाम 05:53 मिनट तक.

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त

प्रदोष काल में पूजा मुहूर्त: 31 अक्टूबर 2024, शाम 05 बजकर 45 मिनट से 07 बजकर 48 मिनट तक.
वृषभ काल पूजा मुहूर्त: 31 अक्टूबर 2024, शाम 06 बजकर 38 मिनट से रात 08 बजकर 10 मिनट तक.
निशिता काल पूजा मुहूर्त: 31 अक्टूबर 2024, रात 11 बजकर 40 मिनट से देर रात 01 बजकर 56 मिनट तक.

दिवाली 2024 के दिन का चौघड़िया

शुभ-उत्तम मुहूर्त: 06:31 ए एम से 07:54 ए एम तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 10:39 ए एम से 12:01 पी एम तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 12:01 पी एम से 01:23 पी एम तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 01:23 पी एम से 02:46 पी एम तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 04:08 पी एम से 05:31 पी एम तक

दिवाली की रात का चौघड़िया

अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 05:31 पी एम से 07:08 पी एम तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 07:08 पी एम से 08:46 पी एम तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 12:01 ए एम से 01:39 ए एम, 1 नवंबर तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 03:17 ए एम से 04:55 ए एम, 1 नवंबर तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 04:55 ए एम से 06:32 ए एम, 1 नवंबर तक

ये भी पढ़ें:  ‘दुख-दरिद्रता बाहर जाए-धन लक्ष्मी घर में आएं’, दिवाली के भोर महिलाएं क्यों पीटती हैं सूप? जानें इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें:  दिवाली को दीपमालिका में 1 बड़ा दीया क्यों जलाया जाता है? जीवन में क्या है इसका महत्व, ज्योतिषाचार्य से समझें

Tags: Dharma Aastha, Diwali, Diwali festival, Laxmi puja


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular