Monday, October 28, 2024
HomeReligionमाता लक्ष्मी का है चंचल स्भाव, जानें किन स्थानों पर नहीं ठहरतीं...

माता लक्ष्मी का है चंचल स्भाव, जानें किन स्थानों पर नहीं ठहरतीं धन की देवी, कैसे करें प्रसन्न?

हाइलाइट्स

जिन स्थानों पर सफाई नहीं होती वहां मां लक्ष्मी नहीं ठहरती.इसके अलावा आपके पास अपार पैसा पहले से बना हुआ है.

Goddess Lakshmi Nature : दिवाली का त्योहार आने वाला है और इस दिन खास तौर पर धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लोग घर में खुशहाली और धन की प्राप्ति के लिए माता की विधि विधान से पूजा करते हैं और उनसे हमेशा अपना आशीर्वाद अपने ऊपर बनाए रखने की प्रार्थना करते हैं. क्योंकि, माता की कृपा से धन, संपदा घर में हमेशा बनी रहती है. लेकिन, ऐसा भी कहा जाता है कि माता लक्ष्मी एक जगह नहीं ठहरतीं और इसका कारण उनका चंचल स्वभाव है. आपने एक कहावत भी सुनी होगी, कि ‘देवी लक्ष्मी कभी भी एक जगह नहीं टिकती’, लेकिन भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं जब किसी स्थान पर लक्ष्मी नहीं रुकती उसके पीछे कई सारी वजह होती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

इन जगहों पर नहीं ठहरती देवी लक्ष्मी
दिवाली आने के पहले से ही हर जगह सफाई शुरू हो जाती है क्योंकि, जिन स्थानों पर सफाई नहीं होती वहां मां लक्ष्मी नहीं ठहरती. इसके अलावा आपके पास अपार पैसा पहले से बना हुआ है लेकिन आप किसी की मदद नहीं करते हैं तब भी ऐसे स्थान पर माता लक्ष्मी नहीं रुकतीं.

यह भी पढ़ें – 9 ग्रहों को खुद कर सकते हैं मजबूत, बस करने होंगे ये आसान काम, इन लोगों को खुश रखने से दिखेगा चमत्कार!

यदि आपके घर या दुकान के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल रखे जाते हैं तो ऐसी जगह जाने से पहले ही माता लक्ष्मी लौट जाती हैं. वहीं रसोई घर में भी माता का वास माना जाता है लेकिन यहां सफाई नहीं रखते और हमेशा झूठे बर्तनों का ढेर लगा रहता है तो माता ऐसे घर में कभी नहीं ठहरतीं.

आप अपने घर में पूजा बहुत करते हैं, लेकिन उसमें भगवान विष्णु शामिल नहीं हैं तो माता लक्ष्मी भी यहां नहीं ठहरतीं. वहीं बाहर के लोगों के बारे में हमेशा आप बुरा सोचते हैं और उनके प्रति नकारात्मक भाव रखते हैं तो ऐसी जगह भी लक्ष्मी कभी भी नहीं ठहरती हैं. साथ ही उन्हें नौकरी या व्यापार में नुकसान उठाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें – Diwali 2024 Upay: दिवाली से पहले करें ये 7 आसान उपाय, 4 मंत्रों का करना होगा जाप, गरीबी और दरिद्रता होगी दूर!

जिन घरों में अपने परिवार में मौजूद नारियों का सम्मान होता है, लेकिन किसी दूसरे घर की महिलाओं का अनादर होता है उस घर में कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं रहता. साथ ही ऐसे घरों में किसी ना किसी प्रकार के झगड़े भी होते रहते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular