Thursday, November 14, 2024
HomeBusinessAI Express: छोटे शहरों और कस्बों से सीधे बैंकॉक की उड़ान, रतन...

AI Express: छोटे शहरों और कस्बों से सीधे बैंकॉक की उड़ान, रतन टाटा के एआई एक्सप्रेस का ये है प्लान

AI Express: भारत के परोपकारी दिवंगत उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व मानद चेयरमैन रतन टाटा की विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआई एक्सप्रेस) देश के छोटे शहरों और कस्बों से खाड़ी, पश्चिम-एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और फिर दक्षिण-एशिया के शहरों में उड़ान भरने को तैयार है. इन शहरों में थाईलैंड के बैंकॉक और फुकेट शामिल हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस का कहना है कि कंपनी के नेटवर्क में विस्तार और ग्रुप के साथ आपसी तालमेल से उसे बढ़त मिलेगी. छोटे शहरों के लोगों को सीधे दूसरे देशों की सैर कराने की खातिर एक नया धांसू प्लान तैयार किया है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 90 विमानों का बेड़ा

अभी हाल ही के दिनों में एयर इंडिया एक्सप्रेस में एआईएक्स कनेक्ट का विलय हुआ है. एयरलाइन के पास लगभग 90 विमानों का बेड़ा है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह संख्या 110 को पार कर सकती है. कंपनी का लक्ष्य मार्च, 2025 के अंत तक कुल 55 रूटों के लिए उड़ान भरना है और इसने एयर इंडिया ग्रुप की रणनीति के तहत अपने नेटवर्क को तैयार किया है.

छोटे शहरों और कस्बों से भी शुरू होगी विमान सेवा

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि घरेलू रूटों को जोड़ने के अलावा टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन थाईलैंड के बैंकॉक और फुकेट जैसे और विदेशी गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि एयरलाइन टियर-2 और टियर-3 शहरों और कस्बों पर फोकस करेगी. उन्होंने कहा कि बाजार का सबसे बड़ा हिस्सा मेट्रो से लेकर गैर-मेट्रो तक है.

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की सख्त नीतियों से अर्थव्यवस्थाएं हो सकती हैं प्रभावित, कई सेक्टरों पर पड़ेगा गहरा असर

एआईएक्स कनेक्ट के बाद विस्तारा का भी होगा विलय

आलोक सिंह ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस मुख्य रूप से टियर-2, टियर-3 शहरों से खाड़ी, पश्चिम एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया और फिर दक्षिण एशिया से जोड़ेगी. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एयरलाइन की नेटवर्क रणनीति समूह की नेटवर्क रणनीति के साथ गहराई से जुड़ी हुई है. टाटा ग्रुप ने एआईएक्स कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय कर दिया है और विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय अगले सप्ताह पूरा होने वाला है.

इसे भी पढ़ें: बजट 2025-26 की तैयारियां शुरू, उद्योग जगत ने सरकार को सौंपी सिफारिशें

मलेशिया और हांगकांग के लिए भी उड़ान सेवाएं होंगी शुरू

एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) अंकुर गर्ग ने कहा कि बैंकॉक और फुकेट के लिए सेवाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बैंकॉक के लिए उड़ानें टियर-2 शहरों से और फुकेट के लिए उड़ानें मेट्रो शहरों से शुरू हो सकती हैं. इसके अलावा, एयरलाइन भविष्य में मलेशिया, हांगकांग और ‘सीआईएस’ देशों के लिए उड़ान भरने की संभावनाएं भी तलाश सकती है.

इसे भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ी राहत, पेंशन वेरिफिकेशन के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बैंक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular