Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentDiljit Singh Dosanjh on The Tonight Show: 'द टुनाइट शो' के सेट...

Diljit Singh Dosanjh on The Tonight Show: ‘द टुनाइट शो’ के सेट पर पंजाबी आ गए ओए

Diljit Singh Dosanjh on The Tonight Show: कनाडा में परफॉर्म करने से लेकर Ed Sheeran को पंजाबी गाने पर झूमने पर मजबूर करने वाले G.O.A.T यानी हमारे दिलजीत पाजी को ग्लोबल सेंसेशन कहना बिलकुल गलत नहीं होगा. उन्होंने अपनी दमदार आवाज और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी जमकर तारीफें लूटी हैं. इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी अमर सिंह चमकीला में पाजी के एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया. ऐसे में अब एक बार फिर वह भारत को ग्लोबली प्रेजेंट करने के लिए बिलकुल तैयार हैं.

Also Read The Great Indian Kapil Show: जब शाहरुख खान ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ, इम्तियाज अली ने खोला राज

द टुनाइट शो में छाने वाला है दिलजीत पाजी का जादू

दिलजीत यूएस में एनबीसी स्टूडियो के अमेरिकन कॉमेडियन और टीवी होस्ट जिम्मी फॉलन के पॉपुलर शो, ‘द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन के शो में डेब्यू करने जा रहे हैं. दोनों ने शो के बीटीएस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें हम साफ देख सकते हैं कि दोनों कितनी खूबसूरती से एक दूसरे के कल्चर को अपना रहे हैं. खास बात तो यह है कि जट्ट एंड जूलियट के हीरो कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स में परफॉर्म करने वाले पहले इंडियन आर्टिस्ट हैं.

जिम्मी फॉलन के शो पर पंजाबी आ गए ओए

अमेरिकन होस्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंजाबी बोलना सीख रहे हैं. पोस्ट का कैप्शन है, ‘सत श्री अकाल’. वीडियो में हम देख सकते हैं कि दिलजीत और जिम्मी पहले एक दूसरे के गले लगते हैं, उसके बाद दिलजीत होते हैं, “पंजाबी आ गए ओए”. इसके बाद जिम्मी भी उसे दौहराने की कोशिश करते हैं, फिर दिलजीत ओए को दो बार रिपीट करते हैं. उसके बाद दिलजीत हाथ जोड़ कर बोलते हैं, जिसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से जिम्मी फॉलन दोहराते हैं. उस पर दिलजीत उन्हें वाओ कहकर कॉम्प्लीमेंट करते हैं और दोनो एक बार फिर गले मिलते हैं.

जिम्मी की वीडियो पर प्रियंका का रिएक्शन

जिम्मी के सत श्री अकाल वाले वीडियो पर बहुत से सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया. इसमें सबसे बेस्ट रिएक्शन प्रियंका चोपड़ा का देखने को मिला है. दरअसल वीडियो पर प्रियंका ने कमेंट किया, “इट्स द ओए फॉर मी” यानी मेरी तरफ से ओए है. इस कॉमेंट को बहुत से यूजर्स ने लाइक किया


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular