Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentDiljit Dosanjh: सोशल मीडिया पर रोने के लिए ट्रोल हुईं दिलजीत की...

Diljit Dosanjh: सोशल मीडिया पर रोने के लिए ट्रोल हुईं दिलजीत की फैन, तो सिंगर ने बयान जारी करते हुए लिया स्टैंड

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर’ के लिए लाइमलाइट में बने हुए हैं. वह देशभर में अपना कॉन्सर्ट कर रहे हैं. उनकी एक झलक के लिए फैंस हजारों रुपए खर्च करके कॉन्सर्ट अटेंड कर रहे हैं. इसी बीच उनके जयपुर कॉन्सर्ट में एक फीमेल फैन को रोते हुए स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद उस फीमेल फैन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अब दिलजीत दोसांझ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी फीमेल फैन का स्टैंड लिया है.

यहां देखें दिलजीत दोसांझ का वीडियो-

दिलजीत दोसांझ की फीमेल फैन बनी मीम मटेरियल

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में जयपुर में एक कॉन्सर्ट किया था, जिसमें से एक फीमेल फैन का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में वह फीमेल फैन दिलजीत का गाना ‘हस हस’ गाते हुए इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है. अब इस फैन का वीडियो मीम मटेरियल बन गया है. इसपर दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए उस लड़की को सपोर्ट किया है.

दिलजीत ने लिया फीमेल फैन के लिए स्टैंड

दिलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘म्यूजिक एक इमोशन है. ये लोगों को हंसाता है, नचाता है, डांस करवाता है और रुला भी देता है. मैं खुद भी कई बार म्यूजिक सुनकर रो देता हूं. सिर्फ जिनके अंदर इमोशन्स होते हैं वही रोते हैं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इन लड़कियों को कोई रोने से नहीं रोक सकता. वे स्वतंत्र हैं ना सिर्फ पुरुष लेकिन महिलाएं भी कमाती हैं. वो कमाती हैं और खुद एंजॉय कर सकती हैं. आप उनकी इंसल्ट कर रहे हैं, आप देश की बेटी की इंसल्ट कर रहे हैं.’

Also Read: Nayanthara: सुपरस्टार धनुष ने नयनतारा को क्यों भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस, भड़की एक्ट्रेस, बोलीं- इतना नीचे गिर जाएंगे…



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular