Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentDhoom 4: क्या रणबीर और श्रद्धा फिर आयेंगे साथ, फैंस ने दीपिका...

Dhoom 4: क्या रणबीर और श्रद्धा फिर आयेंगे साथ, फैंस ने दीपिका पादुकोण और तृप्ति डिमरी को लेने की की डिमांड

Dhoom 4: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचा सकती है. चर्चा है कि श्रद्धा कपूर को धूम 4 में रणबीर कपूर के साथ कास्ट किया जा सकता है. हाल ही में आई खबरों के अनुसार, रणबीर कपूर इस फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आ सकते हैं. हालांकि, इस बार अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के किरदार जय और अली फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. इसके बाद से फैंस सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं कि श्रद्धा की जगह किसी और अभिनेत्री को कास्ट किया जाना चाहिए.

सोशल मीडिया पर उठी कास्टिंग पर सवाल

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि श्रद्धा कपूर से बेहतर तृप्ति डिमरी या दीपिका पादुकोण को इस फिल्म में मौका मिलना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “तृप्ति बेहतर विकल्प रहेंगी. रणबीर और तृप्ति की जोड़ी ‘एनिमल’ में शानदार थी.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि दीपिका को कास्ट किया जाएगा, वह सबसे बड़ी फीमेल लीड हैं जिन्होंने अब तक धूम फ्रेंचाइज़ी में काम नहीं किया है.”

Shraddha kapoor

श्रद्धा को विलेन के रूप में देखने की चाहत

कुछ फैंस का मानना है कि अगर श्रद्धा को धूम 4 में एक दमदार विलेन के रूप में दिखाया जाए, तो यह फिल्म के लिए अच्छा हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, “उन्हें सिर्फ एक्शन हीरोइन का रोल दें, न कि पिछले तीन फिल्मों की तरह महज ग्लैमर के लिए रखें.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर श्रद्धा को एक ग्रे किरदार में विलेन के तौर पर पेश किया जाए, तो यह काफी दिलचस्प होगा.”

फिल्मी पर्दे पर फिर लौटेगी रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी?

अगर श्रद्धा और रणबीर धूम 4 में एक साथ नजर आते हैं, तो यह उनके फैंस के लिए बड़ी खबर होगी. इससे पहले दोनों तूझूठी मैं मक्कार में साथ दिखे थे और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब देखना होगा कि क्या वह धूम4 में भी वही जादू दोहरा पाएंगे.

Also read:Dhoom 4 में ‘धूम’ मचाएंगे रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का कटा पत्ता, ये है लेटेस्ट अपडेट

Also read:Dhoom 4 में एक्शन करते दिखेंगे रणबीर कपूर? इस अफवाह पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Also read:Dhoom 4 में नजर आ सकती हैं दीपिका, निभाएंगी स्टाइलिश चोरनी का किरदार



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular