Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentDevdas: 'मैं देवदास बनने के लिए बहुत कूल हूं' कहकर Sharukh Khan...

Devdas: ‘मैं देवदास बनने के लिए बहुत कूल हूं’ कहकर Sharukh Khan ने फिल्म को किया था रिजेक्ट

Devdas: शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई आइकोनिक फिल्मों में काम किया है, जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर, डॉन समेत कई. इन्हीं में से एक और फिल्म ऐसी है, जो हर दिल टूटे प्रेमी की कहानी को बयां करती है. जी हां, हम बात शाहरुख खान की साल 2002 की कल्ट-क्लासिक फिल्म देवदास की कर रहे हैं. इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स-ऑफिस के सारे मीटर तोड़ दिए थे.

फिल्म में देवदास का किरदार शाहरुख खान ने निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के इस किरदार को निभाने के लिए एक्टर पहले राजी ही नहीं थे. फिर एक साल बाद उन्होंने इस ऑफर को एक्सेप्ट किया था. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्यों शाहरुख ने ऑफर को पहले रिजेक्ट किया था.

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किया खुलासा

शाहरुख खान की इस कल्ट क्लासिक फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. जब शाहरुख ने उन्हें इस फिल्म में रोल करने से मना कर दिया था, तब संजय लीला भंसाली भी इसे ड्राप करने का फैसला ले लिया था. लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि शाहरुख खान इस ऑफर के लिए माने भी और फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई भी की. इस बात का खुलासा शाहरुख खान ने खुद लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किया.

Also Read: Shahrukh Khan ‘पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड’ से हुए सम्मानित, पहले भारतीय बनकर रचा इतिहास

Also Read: Shahrukh Khan नहीं ऋतिक रोशन थे फिल्म ‘डॉन’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, फरहान अख्तर ने किया खुलासा

मैं देवदास बनने के लिए बहुत कूल हूं

शाहरुख खान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘देवदास एक बहुत ही खास फिल्म है, ये एक ऐसे फिल्म थी जिसे मेरी मां देखना पसंद करती थीं. मेरे पिता भी इसके बारे में बात करते थे. ये देश में रीमेक की गई सबसे बेहतरीन क्लासिक फिल्मों में से एक है. ये एक ऐसे लड़के के बारे में है जो शराबी है, किसी लड़की से वादा नहीं करता और चला जाता है. उस समय मेरी उम्र में मुझे इसमें कोई खास चीज नहीं मिली. कई सालों बाद जब संजय लीला भंसाली जी आए और उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि मैं देवदास बनूं, तो मैंने कहा, ‘नहीं, वो एक हारा हुआ इंसान है, शराबी है, मैं देवदास बनने के लिए बहुत कूल हूं.’

संजय लीला भंसाली ने कहा ‘आपकी आंखें देवदास जैसी हैं’

शाहरुख खान ने संजय लीला भंसाली की बातों को दौहराते हुए कहा कि, उन्होंने बस जाते वक्त एक बात कही, जो आज भी मेरे दिमाग में है. ‘आप ना होते तो मैं ये फिल्म नहीं बनता क्योंकि आपकी आंखें देवदास जैसी हैं.’ फिर हम दुबारा मिले और मैंने फिल्म के लिए हां कर दी. इसके बाद एक्टर ने एक ही फिल्म में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित जैसी दो दिग्गज अभिनेत्री के साथ काम करने के बारे में कहा कि, ‘मुझे ऐश्वर्या और माधुरी के साथ एक ही फिल्म में काम करने का सौभाग्य मिला. ये किरदार निभाना मेरे जीवन के सबसे शानदार अनुभवों में से एक था.’

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular