Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentDevara की प्री-सेल्स देख आप हो जाएंगे शॉक RRR को भी दे...

Devara की प्री-सेल्स देख आप हो जाएंगे शॉक RRR को भी दे रही है कड़ी टक्कर

Devara: जूनियर एनटीआर की नई फिल्म देवरा ने यूएसए में धूम मचा दी है. फिल्म की प्री-सेल्स की रफ्तार इतनी तेज है कि इसने RRR जैसी सुपरहिट फिल्म को भी कड़ी टक्कर दी है. अब बस चार  दिन बचे हैं देवरा के रिलीज होने में और फिल्म ने प्रीमियर डे के लिए USA में जबरदस्त एडवांस सेल्स दर्ज की हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारे भी हैं, जो इसे और भी खास बना रहे हैं.

$1.5 मिलियन का धमाका

देवरा के प्रीमियर डे के लिए फिल्म ने USA में लगभग $1.5 मिलियन की एडवांस सेल्स कर ली हैं, जिसमें 58,000 से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं. और खबरों के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक फिल्म $1.82 मिलियन के आंकड़े को छू सकती है, और हो सकता है कि यह प्रभास की सालार को भी पीछे छोड़ दे.

Devara part 1

RRR से 61% तक पहुंची देवरा

जूनियर एनटीआर की पिछली फिल्म RRR ने USA में प्रीमियर डे पर $2.6 मिलियन की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस सेल्स की थी. लेकिन अब देवरा ने भी शानदार शुरुआत की है और प्रीमियर डे के लिए $1.6 मिलियन की प्री-सेल्स दर्ज की हैं. हालांकि, अभी देवरा को RRR का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए और $1 मिलियन की एडवांस सेल्स करनी होगी.

क्या देवरा बनाएगी नया रिकॉर्ड?

देवरा में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आएंगे और इस फिल्म के लिए 58,000 टिकट्स पहले ही बिक चुके हैं. जबकि RRR ने प्रीमियर डे पर 89,000 टिकट्स बेची थीं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या देवरा इस आंकड़े को पार कर पाती है या नहीं. फिल्म का रिलीज डेट 27 सितंबर 2024 है और उसके पास अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं इस नए रिकॉर्ड को बनाने के लिए. 

देवरा 27 सितंबर को धमाल मचाने आ रही है

देवरा पार्ट 1, 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में सैफ अली खान और जान्हवी कपूर का तेलुगू डेब्यू भी है. इसे तेलुगू के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ में भी डब किया गया है.

Also read:Devara: ये 3 सवाल देंगे जवाब, क्या जूनियर एनटीआर की फिल्म होगी इस साल की सबसे बड़ी मास एंटरटेनर

Also read:Devara part 1: रिलीज से पहले फिल्म के नाम इंटरनेशनल अचीवमेंट, ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी देवरा 

Also read:Devara Part 2: जूनियर एनटीआर ने दी फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी,जानिए आखिर क्या होगा फिल्म में खास



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular