Friday, November 22, 2024
HomeReligionसर्वार्थ सिद्धि योग में देवउठनी एकादशी, पूजा समय पढ़ें यह व्रत कथा,...

सर्वार्थ सिद्धि योग में देवउठनी एकादशी, पूजा समय पढ़ें यह व्रत कथा, जानें शुभ मुहूर्त और पारण समय

इस साल देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर दिन मंगलवार को है. देवउठनी एकादशी का व्रत रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग में रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा सर्वार्थ सिद्धि योग और ​रवि योग में होगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवउठनी एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु चार माह के योग निद्रा से बाहर आते हैं. इस साल देवउठनी एकादशी के दिन ही तुलसी विवाह भी है. सुबह में भगवान विष्णु की पूजा करते समय व्रती को देवउठनी एकादशी की व्रत कथा सुननी चाहिए. इससे उसे पुण्य की प्रप्ति होगी और आपको इसका महत्व भी पता चलता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं देवउठनी एकादशी की व्रत कथा, पूजा मुहूर्त, शुभ योग आदि के बारे में.

देवउठनी एकादशी व्रत कथा

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, देवउठनी एकादशी का व्रत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रखा जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, एक समय की बात है. एक नगर था, जिसके सभी निवासी एकादशी का व्रत विधि विधान से करते थे. उस दिन किसी भी व्याक्ति, पशु, पक्षी आदि को अन्न नहीं देते थे. एक बार उस नगर के राजा के दरबार में एक बाहरी व्यक्ति नौकरी की उम्मीद से आया. तब राजा ने कहा कि नौकरी तो मिल जाएगी लेकिन शर्त यह है कि हर माह में दो दिन एकादशी व्रत पर अन्न नहीं मिलता है.
उस व्यक्ति ने राजा की शर्त स्वीकार कर ली. अगले महीने में एकादशी का व्रत आया, उस दिन उसे अन्न नहीं दिया गया. व्रत के लिए उसे केवल फलाहार मिला. यह देखकर वह चिंतित हो गया. वह राज दरबार में पहुंचा और राजा से कहा कि फल खाकर उसका पेट नहीं भरेगा. उसकी मौत हो जाएगी. उसने अन्न दिलाने की प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें: कब है देव दीपावली? शिव की नगरी काशी में देवी-देवता मनाएंगे उत्सव, जानें तारीख, मुहूर्त, भद्रा समय, महत्व

तब राजा ने कहा कि तुम्हें पहले ही नौकरी की यह शर्त बता दी गई थी कि एकादशी को अन्न नहीं मिलेगा. लेकिन उस व्यक्ति ने फिर अन्न दिलाने का निवेदन किया. उसकी स्थिति को समझकर राजा ने उसे अन्न देने का आदेश दे दिया. मंत्री ने उसे दाल, चावल और आटा दिलाया. उसने नदी तट के पास जाकर स्नान किया और उसके बाद भोजन बनाने लगा. खाना बनने पर उसने भगवान से कहा कि भोजन तैयार, सबसे पहले आप खाना खा लें.

इतना सुनकर भगवान विष्णु प्रकट हुए. उसने अपने प्रभु के लिए भोजन निकाला, तो वे खाना खाने लगे. फिर उस व्यक्ति ने भी खाना खाया. उसके बाद भगवान विष्णु वैकुंठ लौट आए और वह व्यक्ति अपने काम पर चला गया. फिर अगली एकादशी पर उसने राजा से दोगुना अन्न देने का निवेदन किया. उसने कहा कि पिछली बार वह भूखा रह गया था क्योंकि उसके प्रभु ने भी भोजन किया था.

यह बात सुनकर राजा आश्चर्य में पड़ गया. उसने कहा कि तुम पर विश्वास नहीं है कि तुम्हारे साथ भगवान भी भोजन करते हैं. इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि आप स्वयं चलकर देख सकते हैं कि क्या सच है? एकादशी के दिन उसे दोगुना अन्न दिया गया. वह अन्न लेकर नदी के किनारे पहुंच गया. उस दिन राजा भी वहां एक पेड़ पीछे छिपकर सबकुछ देख रहा था.

यह भी पढ़ें: कुंभ में मार्गी होंगे शनि, इन 7 राशिवालों का जागेगा सोया भाग्य, धन, नौकरी, यश सब देंगे कर्मफलदाता!

उस व्यक्ति ने सबसे पहले नदी में स्नान किया. फिर खाना बनाया और भगवान से कहा कि भोजन तैयार है, आप भोजन ग्रहण कर लें. तब भगवान विष्णु नहीं आए. उसने कई बार बुलाया लेकिन वे नहीं आए. तब उसने कहा कि आप नहीं आएंगे तो वह नदी में कूदकर अपनी जान दे देगा. फिर भी श्रीहरि नहीं आए. तब वह नदी के तट पर गया और उसमें छलांग लगाने के लिए आगे बढ़ा. तभी भगवान विष्णु प्रकट हुए और उसे बचा लिया.

श्रीहरि विष्णु ने उसके साथ भोजन किया. फिर उसे अपने विमान में बैठाकर अपने साथ वैकुंठ लेकर चले गए. यह देखकर राजा हैरान रह गया. अब वह समझ गया था कि व्रत पवित्र मन और आचरण की शुद्धता के साथ रखते हैं. तभी व्रत का पूरा फल मिलता है. उस दिन के बाद से राजा ने भी पवित्र मन से एकादशी व्रत और विष्णु पूजा करने लगा. जीवन के अंत में उसे स्वर्ग की प्राप्ति हुई और उसके पाप मिट गए.

यह भी पढ़ें: 16 नवंबर को चंद्रमा-गुरु की युति, बनेगा गजकेसरी योग, 4 राशिवालों के लिए दिन रहेगा शुभ फलदायी!

देवउठनी एकादशी 2024 मुहूर्त और पारण समय

कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि का शुभारंभ: 11 नवंबर, सोमवार, शाम 6:46 बजे से
कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि का समापन: 12 नवंबर, मंगलवार, शाम 4:04 बजे पर
रवि योग: सुबह 6:42 बजे से सुबह 7:52 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 7:52 बजे से 13 नवंबर को सुबह 5:40 बजे तक
देवउठनी एकादशी व्रत पारण समय: 13 नवंबर, बुधवार, सुबह 6:42 बजे से 8:51 बजे तक
द्वादशी तिथि का समापन: 13 नवंबर, दोपहर 1:01 बजे पर.

Tags: Devotthani Ekadashi Ayodhya, Dharma Aastha, Lord vishnu, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular