हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन देवउठनी एकादशी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन सृष्टि के कर्ताधर्ता भगवान विष्णु की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है.
Dev Uthani Ekadashi 2024 : हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन देवउठनी एकादशी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन सृष्टि के कर्ताधर्ता भगवान विष्णु की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है और उठा देव के जयकारे लगाए जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस पूजा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में खुशियां आती हैं. पुराणों के अनुसार, श्रीहरि चार माह की योग निद्रा के बाद जागते हैं और फिर से अपना कार्यभार संभालते हैं. देवउठनी एकादशी के बाद से ही विवाह और गृह प्रवेश सहित सभी तरह के शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं इस दिन यदि आप कुछ खास उपाय करते हैं तो विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1. केसर और हल्दी का उपाय
यदि आपके विवाह में किसी तरह की बाधाएं आ रही हैं तो आप देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करें और उन्हें केसर व हल्दी से तिलक करें. साथ आप श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करें. ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
यह भी पढ़ें – झाड़ू से जुड़े वास्तु टिप्स बना सकते हैं मालामाल, इन उपायों से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, एक बार जरूर करें ट्राई
2. वैवाहिक जीवन की परेशानी दूर करने का उपाय
यदि आप विवाहित हैं और आपके जीवन में किसी प्रकार की बाधाएं या परेशानियां आ रही हैं तो आपको देवउठनी एकादशी के दिन कच्चे दूध में गन्ने का रस मिलाकर तुलसी मां को चढ़ाएं. इससे आपको सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और आपका दांपत्य जीवन सुखमय बनेगा.
यह भी पढ़ें – राहु का ये रत्न भूलकर भी धारण ना करें इन 4 राशि के जातक, फायदे की जगह पहुंचाता है हानि, बिगाड़ देगा सारे काम!
3. इस उपाय से होगा भाग्योदय
देव उठनी एकादशी के दिन आप माता मां तुलसी के आगे घी के 5 दीया जलाएं. साथ ही आप भगवान विष्णु के साथ माता तुलसी की पूरे विधि विधान से पूजा करें. इस उपाय को करने से आपके जीवन में आने वाली सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं और भाग्योदय होता है.
Tags: Astrology, Devotthani Ekadashi Ayodhya, Dharma Aastha, Tulsi vivah
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 08:38 IST