Tuesday, December 17, 2024
HomeHealthDengue Vaccine : डेंगू से लड़ना हुआ आसान, दिल्ली समेत 18 राज्यों...

Dengue Vaccine : डेंगू से लड़ना हुआ आसान, दिल्ली समेत 18 राज्यों में वैक्सीन के ट्रायल शुरू

Dengue Vaccine : दिल्ली में डेंगू वायरस का खतरा तेजी से फैला हुआ है, जिससे बचाव के लिए दिल्ली में डेंगू वायरस के खिलाफ देसी वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है. यह वैक्सीन के ट्रायल का फेज वन और फेज टू सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. दिल्ली समेत 18 और राज्यों के 19 सेंटरों पर ट्रायल जारी है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डेंगू के टीकाकरण के शिविर लगाए गए हैं.

डेंगू एक मच्छर जनित संक्रमण है जो ऐडीस (aedes) मच्छरों के दिन के वक्त काटने से फैलता है. बीते दिनों में दिल्ली समेत कई राज्यों में डेंगू ने हाहाकार मचा रखा है. डेंगू से राहत दिलाने के लिए डेंगू के टीकाकरण शुरू होने पर लोगों को एक आस मिली है.

Dengue Vaccine : डॉक्टर ने तैयार की देसी वैक्सीन

आपको यह जान के हैरानी होगी कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने डेंगू की दहशत को कम करने के लिए दिन रात मेहनत कर देसी वैक्सीन तैयार की है. और इससे भी अच्छी बात यह है कि इस वैक्सीन ने फेज वन और फेज टू बिना किसी रूकावट के पार कर लिया है. दिल्ली के साथ पूरे देश में डेंगू के चारों स्ट्रेन के खिलाफ देसी वैक्सीन का ट्रायल रन भी शुरू किया गया है, ट्रायल के सफल होते ही डेंगू वायरस को फैलने से रोकने के मामले में बड़ी सफलता मिलने की संभावना है.

Dengue Vaccine : 19 सेंटरों पर वैक्सीन के ट्रायल शुरू

देश में लगभग 18 राज्यों की 19 सेंटरों पर डेंगू की वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया गया और दिल्ली में एकमात्र सेंटर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इसका ट्रायल शुरू किया गया है. इस वैक्सीन का ट्रायल 10,335 स्वस्थ लोगों पर किया जाएगा और लगभग हर केंद्र में 545 लोगों पर ट्रायल किया जाएगा 2 साल के फॉलोअप और कड़ी मेहनत के बाद वैक्सीन मिलने की संभावना है.

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डायरेक्टर और कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ नीलम राॅय के अनुसार वैक्सीन का तीसरा फेज होने पर ट्रायल में 70% लोग 18 से 45 साल की उम्र के होंगे और 30% लोग 45 वर्ष की आयु के मध्य वाले होंगे.

वैक्सीन के फेज वन और फेज टू ट्रायल के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल करने की अनुमति दे दी है. यह डेंगू वैक्सीन का स्ट्रेन अमेरिका के NIH से लाया गया, इसके बाद ही यहां पर शोध और डाटा का विश्लेषण किया गया, वैक्सीन तैयार की गई.

Dengue Vaccine : वैक्सीन के बारे में खास बात

  • डेंगू का संक्रमण डेन वन, टू, थ्री और फोर टाइप के स्ट्रेन से संक्रमित होता है.
  • डेंगू के चारों स्ट्रेन के खिलाफ दुनिया भर में ना ही कोई एंटीवायरस दवा है और ना ही टीका.
  • वैक्सीन के फेज वन फेज टू के क्लिनिकल ट्रायल 2018 और 19 वर्ष में किए गए थे
  • फेस 3 ट्रायल के के सफल ता के बाद अप्रूवल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
  • इसके बाद कम से कम 2 वर्ष की समय अवधि के बाद वैक्सीन मार्केट में आएगी
  • आपको बता दें कि एंटीवायरस दवा संक्रमण होने के बाद ली जाती है जबकि वैक्सीन संक्रमण से पहले ही दी जाती है


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular