Sunday, October 20, 2024
HomeHealthDengue Threat : बच्चों में तेजी से बढ़ता डेंगू का खतरा..

Dengue Threat : बच्चों में तेजी से बढ़ता डेंगू का खतरा..

Dengue Threat : डेंगू एक वायरल बीमारी है जो एडिस मच्छर के काटने से फैलती है. डेंगू का बुखार जानलेवा भी हो सकता है और यह इस बीमारी का मुख्य लक्षण होता है. डेंगू की बीमारी में शरीर के प्लेटलेट काउंट तेजी से घटना लगते हैं, जिससे व्यक्ति धीमे-धीमे कमजोर होने लगता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी खास असर पड़ता है. डेंगू बारिश के मौसम में तेजी से फैलता है और अगस्त सितंबर से डेंगू के केसेस में भारी इजाफा देखने को मिलता है.

Dengue Threat : बच्चों में क्यों ज्यादा होता है डेंगू का खतरा?

बच्चों को बारिश के मौसम में डेंगू का खतरा ज्यादा होता है और इसके लक्षण भी उन पर गंभीर रूप से अपना प्रभाव डाल सकते हैं. डेंगू के कुछ आम लक्षणों में से है:

Dengue Threat : तेज बुखार

डेंगू होने का पहला लक्षण होता है शरीर में तेज बुखार होना. ऐसे में कई बार लोग पेरासिटामोल और अन्य एंटीबायोटिक से इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह दोबारा से हो जाता है. अगर आपको भी बार-बार बुखार चढ़ने और उतरने की समस्या हो रही है तो यह डेंगू की शुरुआत हो सकती है.

शरीर में दर्द

डेंगू होने पर जोड़ों में दर्द, सिर दर्द की समस्या आम होती है बच्चों एवं बड़े दोनों को डेंगू के वक्त जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है.

कमजोरी की शिकायत

डेंगू के बुखार के लक्षण दिखते ही शरीर में कमजोरी थकान जैसी समस्याएं भी होने लगते हैं इन समस्याओं को नजरअंदाज ना करके समय रहते चिकित्सीय परामर्श लेना अति आवश्यक होता है.

बच्चों में क्यों होता है डेंगू का खतरा ज्यादा ?

बच्चों में डेंगू के लक्षण गंभीर रूप से असर डालते हैं जिससे उनकी प्लैट्लट काउन्ट, इम्यूनिटी, और शरीर के जरूरी अंग काम करना बंद करदेते हैं.

नाक एवं मसूड़े से खून आना

बच्चों में या लक्षण देखने को पाए गए हैं कि डेंगू संक्रमण से ग्रसित बच्चों को मसूड़े से और नाक से खून आने की समस्या होती है ऐसी समस्याएं होने पर जल्द से जल्द इलाज कराना आवश्यक होता है.

Dengue Threat : डेंगू से कैसे करें बचाव?

डेंगू जैसी संक्रामक वाली बीमारियों से बचने का एकमात्र इलाज होता है साफ सफाई का ध्यान रखना अगर आप स्वच्छ जीवन शैली अपनाएंगे तो डेंगू ही नहीं बल्कि कोई भी संक्रमित बीमारी आपको छूने से भी डरेगी. डेंगू से बचने के लिए घर के आस-पड़ोस में पानी इकट्ठा होने से रोके, घर के छत पर, कूलर में पानी, पेड़ पौधों के गमले आदि में बारिश का पानी ना रुकने दें.

Dengue Threat : बच्चों को डेंगू से बचने के लिए सुझाव:

  • बच्चों को बारिश के मौसम में दिन के समय बाहर जाने और खेलने से रोकें
  • बच्चे जब भी स्कूल जाएं या बाहर निकले तो उन्हें फुल आस्तीन के कपड़े और मच्छरों से बचाव वाली क्रीम जरूर लगाकर भेजें
  • बच्चों को बारिश के मौसम में बाहर का स्ट्रीट फूड ना खाने दे
  • बच्चों को बारिश के पानी में खेलने से या भीगने से बचाएं
  • इसके अतिरिक्त डेंगू के किसी भी लक्षण को नजरअंदाज ना करें और हल्का सा भी अंदेशा होने पर अपने नजदीकी अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श जरूर लें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular