Dengue Fever: खूंटी, चंदन कुमार-झारखंड के खूंटी जिले में डेंगू तेजी से अपना पांव पसार रहा है. प्रतिदिन डेंगू के नये मामले सामने आ रहे हैं. अभी तक 24 से अधिक मरीज सदर अस्पताल आ चुके हैं. कई मरीज निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. फिलहाल सदर अस्पताल में कुल नौ मरीज इलाजरत हैं. एक खिलाड़ी की मौत हो चुकी है. सदर अस्पताल में पहला मरीज चार जुलाई को आया था. इसके बाद पांच को एक, छह को चार, नौ को दो, 10 को छह, 11 को एक और 12 जुलाई को एक मरीज सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचा.
डेंगू से एक खिलाड़ी की मौत
खूंटी जिले में डेंगू से एक खिलाड़ी छात्रा की मौत भी हो चुकी है. तीन मरीजों को प्लेटलेट्स दिया गया है. सदर अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीजों को अलग रखकर इलाज किया जा रहा है. उन्हें मच्छरदानी में ही रखा जा रहा है. ज्यादातर मरीज स्वस्थ हो जा रहे हैं लेकिन कई की स्थिति थोड़ी खराब भी है. गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को गुरुवार को रिम्स रेफर किया गया है. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि जिले में अब तक 24 डेंगू संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. डेंगू से संक्रमित गंभीर मरीज को आईसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें सदर अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.
तत्काल अस्पताल में कराएं जांच, बरतें सावधानी
खूंटी के सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि डेंगू होने की अंदेशा होने पर तत्काल अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराएं. उन्होंने बताया कि डेंगू के लक्षण में तेज बुखार के साथ सिर दर्द, बदन दर्द, हड्डी में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द शामिल है. डेंगू होने पर खून की जांच के साथ-साथ प्लेटलेट्स काउंट का भी ध्यान रखना आवश्यक है. डेंगू से बचने के लिए मच्छरदानी लगाकर सोएं. घर में तथा आसपास के क्षेत्र में पानी जमने नहीं दें. साफ-सफाई का ध्यान रखें.
Also Read: Dengue In Monsoon : मानसून में बढ़ जाता है डेंगू का संक्रमण,जाने बचाव के तरीके