Sushant Singh Rajput: बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने टैलेंट के दम पर बहुत कम समय में फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी. उनके फैंस आज भी उनके इंसाफ के लिए आए दिन ट्विटर पर ट्रेंड कराते रहते हैं. उनके किरदार और डायलॉग्स आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं. ऐसे में आज उनकी चौथी डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता ने ने एक खास पोस्ट शेयर कर दुःख जाहिर की हैं. मैंने सच्चाई के लिए अधिकारियों से न जाने कितनी बार गुहार लगाई, मैं अब धीरे-धीरे हार रही हूं…
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. जिनकी मौत की मिस्ट्री आज भी नहीं सुलझ पाई. आज उनको दुनिया छोड़े 4 साल हो गए उसके बाद भी उनके फैंस उन्हें भूल नहीं पाए हैं. आज सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने उनकी डेथ एनीवर्सरी पर कुछ पोस्ट शेयर की है, जिन्हें देख फैंस की आंखें भी यकीनन नम हो गईं होंगी.
ठीक चार साल पहले हुआ था निधन
बता दें कि ठीक चार पहले आज ही के दिन यानी 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का आकश्मिक निधन हो गया था. उनकी पार्थिव शरीर बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में पाया गया था. उनके निधन की खबर के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में सनसनी मच गई थी. उनके दुनिया छोड़ जाने की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इनकी मौत के बाद हीं फ़िल्म इंडस्ट्री भी डाउनफॉल में चली गई थी. आज एक्टर की चौथी बरसी पर उनके फैंस, रिश्तेदार व परिवार के लोग उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं.
भावुक हुई बहन श्वेता सिंह कीर्ति
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर अपने भाई की बातें उनके फैंस से सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनको याद कर उनकी पुरानी फ़ोटो वीडियो भी शेयर करती रहती है. आज सुशांत की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर भी उन्होंने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहनों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. वहीं दूसरा वीडियो जो पोस्ट की हैं वो सुशांत के प्रेयर मीट का है. इसे शेयर कर श्वेता ने इमोशनल नोट भी लिखा है.
भाई के जाने पर हर दिन हार रही हैं श्वेता
श्वेता सिंह ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा है की, भाई, तुम्हें हमें छोड़े हुए 4 साल हो गए हैं और हमें अभी तक नहीं पता कि 14 जून 2020 को आखिर हुआ क्या था? आपकी मौत एक रहस्य बनी हुई है. मैं असहाय महसूस करती हूं. मैंने सच्चाई के लिए अधिकारियों से न जाने कितनी बार गुहार लगायी है. मैं धीरे-धीरे हार रही हूं. लेकिन आज, आखिरी बार, मैं हर उस इंसान से पूछना चाहती हूं जो इस मामले में मदद कर सकता है, अपने दिल पर हाथ रखें और खुद से पूछें- क्या हम यह जानने के लायक नहीं हैं कि हमारे भाई सुशांत के साथ क्या हुआ?”
बता दें कि सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था. पांच भाई-बहनों में वह सबसे छोटे थे. बता दें कि उसके बाद उनकी मां का निधन हो गया था. एक्टर की मां के निधन के बाद उनका पूरा परिवार पटना से दिल्ली शिफ्ट हुआ था. आज भी उनका पूरा परिवार और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने इस दुख से बाहर नहीं आ पाई हैं.