Friday, November 22, 2024
HomeSportsDavid Johnson : पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डेविड जाॅनसन का निधन

David Johnson : पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डेविड जाॅनसन का निधन

David Johnson : पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर डेविड जाॅनसन का गुरुवार को बंगलुरु में निधन हो गया, वे 52 वर्ष के थे. टीम इंडिया के पूर्व सदस्य अनिल कुंबले ने इस बारे में एक्स पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि यह जानकार बहुत दुख हुआ कि हमारे क्रिकेट सहयोगी डेविड जाॅनसन का निधन हो गया है. वे बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी एक्स पर पोस्ट लिखकर डेविड के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा उनके इस तरह चले जाने पर बहुत दुख है. परिवार के प्रति पूरी संवदेना है. उन्होंने क्रिकेट के लिए जो कुछ किया, उसे हमेशा याद रखा जाएगा.

डेविड ने खेले थे सिर्फ दो मैच

डेविड जाॅनसन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज थे, लेकिन वे काफी कम समय के लिए ही टीम के साथ रहे. उनका जन्म 16 अक्टूबर 1971 को कर्नाटक में हुआ था. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उन्हें चार इनिंग खेलने का मौका मिला था. डेविड ने इन दो मैचों में तीन विकेट लिए थे. उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में 1996 में डेब्यू किया था और अपना अंतिम मैच भी उन्होंने 1996 में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेला था. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39 मैच खेले थे और 125 विकेट लिया था. रणजी ट्राॅफी में उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और 152 रन देकर 10 विकेट केरल के खिलाफ खेलते हुए लिया था. डेविड बंगलुरु में एक क्रिकेट एकेडमी चलाते थे और पिछले समय से ठीक नहीं थे.

:



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular