बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच सनी और शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म के दौरान सनी और शाहरुख के बीच ऐसा कुछ हुआ था, जिसके बाद दोनों ने 16 सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की. इस बारे में फिल्म के एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने बात की.
जब शाहरुख खान और सनी देओल भिड़ गए
एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने सालों बाद फिल्म डर के क्लाइमैक्स सीन को लेकर एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत की. उन्होंने कहा, सनी देओल का कहना था कि शाहरुख खान उनके रोल पर फ्रंट से हमला नहीं कर सकते थे क्योंकि वो एक प्रशिक्षित नौसेना अधिकारी थे. पूरी टीम को सनी की ये बाद ठीक लगी. हालांकि किंग खान का कहना था वो शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा या गुलशन ग्रोवर नहीं हूं, जो पीछे से उनपर हमला करुंगा. इस बात को लेकर काफी बहसा-बहसी हो गई.
Also Read- Border 2: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की कहानी का हुआ खुलासा, जेपी दत्ता ने कहा- 1971 के भारत-पाकिस्तान…
Gadar 2 के बाद बॉर्डर 2 को लेकर चल रही तैयारी? सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जल्द ही सही समय पर…
Gadar 2 में सनी देओल संग काम करने के बाद इस सुपरहिट एक्टर के साथ करना चाहती हैं अमीषा पटेल काम, जानें नाम
सनी देओल ने फाड़ ली थी अपनी पैंट
टीनू वर्मा ने आगे बताया कि, सनी देओल को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने जब अपनी पैंट के जेब में हाथ डाली और उसे जोर से दबाया कि उनका पैंट ही फट गया. ये जब हुआ तो कमरे में आदित्य चोपड़ा, यश चोपड़ा और शाहरुख खान भी मौजूद थे. इसके बाद पैकअप हो गया. यश ने टीनू को ये प्रॉब्लम सुलझाने के लिए कहा. टीनू ने बताया कि इसके बाद उन्होंने ऐसे सीन को डिजाइन किया कि दोनों के बीच प्रॉब्लम सॉल्व हो गया. बता दें कि मूवी आज भी बेस्ट थ्रिलर मूवीज में से एक मानी जाती है.