Saturday, December 21, 2024
HomeSportsDarius Visser: टूट गया युवराज सिंह के 6 छक्कों का रिकॉर्ड, इस...

Darius Visser: टूट गया युवराज सिंह के 6 छक्कों का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़ा 39 रन

Darius Visser: टी20 इंटरनेशनल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हो गया है. हम सभी जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में अभी तक एक ओवर में केवल 36 रन बने थे. जो भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने बनाया है. जिसे समोआ के बल्लेबाज डेरियस विस्सर ने तोड़ दिया है. उन्होंने एक ओवर में 39 रन जड़ दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह के अलावा कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपेंद्र सिंह ऐरी और रोहित शर्मा और रिंकू सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Darius Visser: समोआ के बल्लेबाज ने जड़ा 39 रन

बता दें, ये कारनामा समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने करके दिखाया है. उन्होंने  कारनामा पुरुष टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर ए 2024 मैच में खेलते हुए पारी के 15वें ओवर में 39 रन जड़ा. डेरियस विसर ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने के साथ कुल 39 रन बनाए. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर डेरियस विसर ने वानुअतु के निपिको को लगातार तीन छक्के जड़ दिए. फिर चौथी गेंद नो बॉल हुई, जिससे 1 रन मिला. फिर अगली गेंद पर डेरियस ने एक और छक्का लगा दिया. फिर ओवर की पांचवीं गेंद डॉट रही. इसके बाद छठी गेंद नो बॉल हुई, जिस पर एक रन आया. अगली गेंद फिर नो बॉल फेंक दी, जिस पर छक्का लगा और फिर आखिरी फ्री हिट गेंद पर भी छक्का देखने को मिला. इस तरह एक ओवर में 39 रन बनने का कमाल हुआ.

  • पहली बॉल: डेरियस ने जड़ा छक्का
  • दूसरी बॉल: डेरियस ने जड़ा छक्का
  • तीसरी बॉल: डेरियस ने जड़ा छक्का
  • चौथी बॉल: नोबॉल का एक रन मिला
  • चौथी बॉल: डेरियस ने जड़ा छक्का
  • पांचवीं बॉल: डेरियस कोई रन नहीं ले सके
  • छठी बॉल: नोबॉल का एक रन मिला
  • छठी बॉल: नोबॉल, डेरियस ने जड़ा छक्का, मिले 7 रन
  • छठी बॉल: डेरियस ने जड़ा छक्का

ALSO READ: Vinesh Phogat को इस वजह से नहीं दिया गया सिल्वर मेडल, CAS ने बताई वजह

Darius Visser: एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टूटा

अब इंटरनेशनल के अलावा ओवरऑल टी20 में भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टूट गया और एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है. डेरियस ओवरऑल टी20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले ओवरऑल टी20 क्रिकेट में यह रिकॉर्ड 38 रनों का था, जो 24 जुलाई 2012 को ससेक्स और ग्लॉस्टरशायर के बीच हुए मैच में बना था.

Darius Visser: डेरियस विसर ने दिलाई टीम को जीत

ये मैच समोआ और वानुअतु के बीच खेला गया. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी समोआ की टीम ने 20 ओवर में 174 रनों पर ऑलआउट हो गई.  टीम के लिए डेरियस विसर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 62 गेंदों में 5 चौके और 14 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी वानुअतु की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. इसके साथ ही समोआ की टीम ने इस मुकाबले को 10 रन से जीत लिया.

ALSO READ: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की खुल गई पोल, गड्ढे में स्टेडियम ‘ना सीट, ना बाथरूम…’



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular