दरभंगा. हिंदू सनातन धर्म में शुभ कार्य में दिशा और दिन का बहुत महत्व रहता है. घर से किस दिन-किस टाइम पर निकलें यानि मुहूर्त क्या हो. इसको ध्यान में रखकर ही हम काम करते हैं. ज्योतिष शास्त्री इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
किसी महत्वपूर्ण कार्य या फिर शुभ कार्य के लिए किसी दूसरी जगह यात्रा करने का प्लान बनता है तो सबसे पहले यात्रा मुहूर्त पर विचार किया जाता है. यदि आपको भी किसी महत्वपूर्ण या शुभ कार्य के लिए यात्रा पर निकलना हो तो उससे पहले जान लीजिए कि कौन सा दिन किस दिशा की यात्रा में पॉजिटिव एनर्जी या सफलता देगा.
यात्रा से पहले यात्रा विचार करें
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यात्रा से पहले यात्रा विचार किया जाता है. इस खबर में आज हम लोगों को बताएंगे कि किस दिशा में किस दिन यात्रा करना आपके लिए शुभ कारक होगा. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं यात्रा से पहले यात्रा विचार करना चाहिए. किस दिशा में आप यात्रा करना चाहते हैं. उसके लिए शुभ कारक दिन होते हैं. उस दिन उसी तरफ की यात्रा करके आप अपनी मनवांछित यात्रा को पूरा कर सकते हैं.
इस दिन इस दिशा में यात्रा करें
डॉक्टर कुणाल कुमार झा के मुताबिक रविवार और शुक्रवार को पूर्व दिशा की ओर यात्रा करना शुभ माना गया है. मंगलवार और शनिवार को दक्षिण दिशा की यात्रा करना शुभ कारक माना गया है . शुक्रवार और सोमवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करना शुभ कारक है. उत्तर दिशा की ओर गुरुवार को यात्रा करना शुभ माना गया है. यदि आप भी किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए यात्रा का बना रहे हैं. लेकिन प्लान और जल्दबाजी में आप यात्रा विचार नहीं कर पा रहे हैं तो ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आप दिन का चयन करके उस दिशा की ओर यात्रा कर सकते हैं. ताकि आपकी यात्रा में किसी भी प्रकार की रुकावटें या फिर निगेटिव एनर्जी का असर नहीं होगा.
(Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)
Tags: Astrology, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 17:11 IST