पर्व त्यौहार के साथ सभी शुभ कार्यों के शुभ मुहूर्त की गणना के बाद पंचांग कारों ने वर्ष 2024 – 25 का पंचांग प्रकाशित कर दिया है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रकाशित होने वाले पंचांग के अनुसार दुरागमन के कुल 24 शुभ मुहूर्त इस वर्ष बन रहे हैं . यानि इन मुहूर्त में आप अपनी नयी बहू को विदा करवाकर ससुराल ला सकते हैं. या अपनी लाडली को ससुराल भेज सकते हैं.