जब से शिव ठाकरे और डेजी शाह ने खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा लिया है, तब से उनकी डेटिंग की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं. स्टार्स को अक्सर घूमते और डिनर-लंच पर जाते स्पॉट किया जाता है. हालांकि दोनों सितारों ने बार-बार यही कहा है कि वे सिर्फ “अच्छे दोस्त” हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा बिल्कुल नहीं सोचते हैं. कई यूजर्स ने उनकी शादी के बारे में भी बात कर रहे हैं. जिसके बाद अब फाइनली डेजी ने इन सभी रूमर्स पर रिएक्ट किया है.
क्या शिव ठाकरे संग शादी कर रही हैं डेजी शाह
डेजी शाह ने ई-टाइम्स संग बात करते हुए कहा, “यह पहली बार है, जब कोई अफवाह शादी तक पहुंच गई है. शिव और मेरे बीच कुछ भी नहीं है. हम सच में एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. अफवाहें इसलिए फैल रही हैं क्योंकि एक समय था जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी, सब कुछ बहुत नया था और किसी ने मेरा हाथ पकड़कर मेरा मार्गदर्शन किया था. इसी तरह, जब मैं शिव से मिली, तो उन्होंने पहले से रियलिटी शो में काम किया था, उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया है. कभी-कभी, जब मैं कोई रियलिटी शो देख रही होती हूं, तो मैं शिव से सलाह लेती हूं और कभी-कभी जब बात फिल्मों की होती है, तो शिव मुझसे सलाह लेते हैं क्योंकि मुझे इसके बारे में कुछ अनुभव है.”
Also Read- Salman Khan की हिरोइन को डेट कर रहे हैं शिव ठाकरे, डेजी शाह बोलीं- हमारी दोस्ती पर कोई असर…
Also Read- कभी बेचा दूध का पैकेट… आज खतरों के खिलाड़ी में कर रहे हैं खतरनाक स्टंट, इतने करोड़ के मालक हैं शिव ठाकरे
Also Read- Bigg Boss OTT 3 का नया प्रोमो आउट, सलमान खान नहीं, बल्कि यह स्टार इस सीजन में कंटेस्टेंट्स की लगाएगा क्लास
डेजी शाह बोली- हम-शिव अच्छे दोस्त हैं
डेजी शाह ने कहा, ”हमारे रिश्ते के अलग होने का एक ही कारण है कि हम दोनों एक दूसरे से खूब बातें करते हैं. जब आप चीजें अधिक साझा करना शुरू करते हैं, तो लोग इसे ऐसे समझने लगते हैं जैसे आप रिलेशनशिप में हैं.” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब डेजी शाह ने शिव ठाकरे के साथ अपनी डेटिंग की खबरों को खारिज किया है. पिछले साल भी, जय हो अभिनेत्री ने शिव के साथ लिंकअप अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि ऐसी बातों से उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
शिव ठाकरे ने डेजी शाह को लेकर कही थी ये बात
इसी साल मार्च में, शिव ठाकरे ने भी अपनी डेटिंग अफवाहों के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, “नहीं नहीं, कुछ नहीं था. आप एक बार कैफे में जाओ किसी के साथ, आप एक बार दिख जाओ, और दोनों मुस्कुराओ कर लो बस और लोग क्या बोलते हैं, क्यूट जोड़ी है.” बिग बॉस 16 के उपविजेता ने आगे कहा, “हम एक अच्छे दोस्त हैं.”
Also Read- Bigg Boss 17: शिव ठाकरे से लेकर प्रियंका चौधरी तक, जानें कहां और क्या कर रहे हैं पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स