देवघर: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर दिन ग्रहों की चाल मे कुछ न कुछ परिवर्तन होता है. इस प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है. ग्रहों की चाल के आधार पर ही जीवन की तमाम घटनाओं का आकलन ज्योतिषी करते हैं. वहीं, 04 दिसंबर को शुभ योग गंड और वृद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है. इससे कुछ राशियों के करियर में उठान आ सकता है. तो आइए देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल से जानते हैं कि 4 दिसंबर को 12 राशियों के लिए करियर-कारोबार के क्षेत्र में क्या अच्छा या बुरा घटित हो सकता है?
मेष: इस राशि वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. सफलता तो हाथ लगेगी, लेकिन आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. यदि मेहनत से पीछे हटेंगे तो कोई भी कार्य सिद्ध नहीं होगा. साथ ही आलस्य से थोड़ा बचना होगा.
वृषभ: इस राशि वालों के लिए आज का करियर सकारात्मक रहने वाला है. रोजी-रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. वह यात्रा आपके लिए काफी लाभप्रद रहने वाली है. देर रात तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
मिथुन: इस राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद सकारात्मक रहने वाला है. विशेषकर जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके लिए सफलता का योग है. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. आपका मन प्रसन्न रहेगा. तय समय पर ही कार्य पूरा करें.
कर्क: इस राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहने वाला है. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का भी योग है. व्यापार में आर्थिक लाभ का भी योग बन रहा है.
सिंह: इस राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. करियर के दृष्टिकोण से आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी फैसले में जल्दबाजी न करें, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है. कोई भी कार्य करने से पहले योजना बना लें तभी सफल होंगे.
कन्या: इस राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. मेहनत का परिणाम शुभ हो सकता है. आत्मविश्वास में वृद्धि होने वाली है. जो कार्य करेंगे आत्मविश्वास के साथ तो वह कार्य पूर्ण होगा. रुका कार्य सहयोगी के कारण सफल होने वाला है.
तुला: इस राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. करियर में उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है. कोई भी कार्य पूरा करने में विघ्न बाधा उत्पन्न हो सकती है. करियर को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. रोजी रोजगार के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
वृश्चिक: इस राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. मेहनत के दम पर हर कार्य पूर्ण करेंगे. नए विचारों पर काम करेंगे और उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. रिश्तेदारों से पुराने गिले शिकवे दूर होंगे.
धनु: इस राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहने वाला है. प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो आपके लिए सफलता का योग है. व्यापार में भी आर्थिक लाभ का योग है. ईमानदारी से काम करने पर अच्छे फल की प्राप्ति हो सकती है.
मकर: इस राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. यदि आप किसी प्रकार का लेनदेन करते हैं तो सतर्क रहने की जरूरत है. आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों की बॉस से अनबन हो सकती है.
कुंभ: इस राशि वालों के लिए आज का दिन नकारात्मक रह सकता है. खर्चे पर नियंत्रण रखें वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है. बजट पर ध्यान रखें. कार्य को प्राथमिकता दें. बेवजह किसी से वाद विवाद में बिल्कुल भी न पड़ें. करियर की चिंता सता सकती है.
मीन: इस राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक रहने वाला है. रोजी रोजगार बढ़ोतरी होने वाली है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग है. शाम तक फोन के माध्यम से कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 06:32 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.