मेष : आज बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से सराहना एवं सम्मान प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में निकटता एवं मधुरता आयेगी. नौकरी में अधीनस्थ का सुख बढ़ेगा. व्यापार में अपनी किसी व्यापारी की योजना को गुप्त रूप से अमल में लाना ही उचित रहेगा. किसी के कहानी सुने में आकर आप अपने मार्ग से भटक सकते हैं. अध्ययन अध्यापन दोनों कार्यों से जुड़े लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. विद्या अध्ययन के लिए आज का दिन विशेष रूप से सफलता दायक रहेगा. शासन सत्ता में बैठे लोगों को लोगों के लिए कोई शुभ समाचार आएगा.
वृषभ : आज कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी से मतभेद हो सकते हैं. कभी खुशी तो कभी तनाव पूर्ण माहौल बना रहेगा. महत्वपूर्ण योजना अज्ञात कर्म से स्थगित हो सकती है. महिलाओं का समय हास्य रस में बीतेगा. कार्य आरंभ करने से भाग्य का सितारा चमकेगा. कठोर परिश्रम से लाभ प्राप्ति के योग है. लंबी यात्रा श्रेष्ठ नहीं है. पारिवारिक कलह कुघटना चक्र को जन्म दे सकते हैं. मंगल उत्सव में जाने का न्योता मिलेगा. भौतिक सुख संसाधनों सुख संसाधन मिलेगा. दूर देश से शुभ संदेश आएंगे. साथियों के द्वेष पूर्ण व्यवहार से तनाव संभव है. शिक्षा एवं व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
मिथुन : आज सुखद समय व्यतीत होगा. जिस कार्य को आपको उम्मीद नहीं थी वह कार्य पूरा होगा. व्यापार में आप अपने बुद्धि विवेक से धन प्राप्त करेंगे. नौकरी में आपकी ईमानदार कार्य शैली की चर्चा होगी. लोगों का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा. उद्योग धंधे में अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन व सानिध्य प्राप्त होगा. लेखन अथवा पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता एवं सम्मान प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से कार्य क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. शेयर, लॉटरी, आदि से धन लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को उन्नति के साथ अपने मनपसंद कार्य को करने का अवसर प्राप्त होगा. राजनीति में उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा.
कर्क : आज पदाधिकार की चिंता अंतर विरोध को जन्म दे सकती है. असफलता के मध्य सफलता के योग है. युवा वर्ग में मित्रों के साथ से पार्टी का कार्यक्रम बनेगा. भौतिक सुख समृद्धि व्यावसायिक वृद्धि का योग है. राजनीतिक परिचर्चात तर्क वितर्क से बचें. उद्योग धंधे में आश्चर्यजनक उन्नति एवं प्रगति की संभावना है. अत्यधिक भाग दौड़ का चक्र चलेगा. असामान्य परिस्थितियों का डटकर सामना करें. योजना पूर्ति से लाभ होगा. अनिवार्य प्रवास सामाजिक धार्मिक कामों में पूर्ण होने के संयोग है. समय के सदुपयोग से लाभ होगा. कानूनी विवाद से बचें रहे.
सिंह : आज बने बनाए कार्य में अकारण विलंब होगा. आप अपने बुद्धि विवेक से काम ले. रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में बॉस से अकारण वाद विवाद हो सकता है. आपको अपने क्रोध एवं अहंकार पर अंकुश लगाना होगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी प्रियजन का दूरदर्शन संदेश आएगा. अथवा शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में अपेक्षित धन लाभ न होने से मन खिन्न रहेगा. घर में भोग विलास की सुविधाओं पर अत्यधिक धन व्यय करेंगे. किसी कोर्ट कचहरी के मामले में विलंब होने से संतोष बढ़ेगा. किसी सहयोगी से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा.
कुंडली में खराब हैं ये ग्रह, तो खराब हो सकती है आपकी आंखें, होंगे इससे जुड़े रोग, जानें ज्योतिष उपाय
कन्या : आज पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य में अधिक संघर्ष बढ़ सकता है. आप समाज में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. विरोधी पक्ष आपको नीचा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में सावधानी बरतें. कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानियां कम होगी. सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनाने की कोशिश करें. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को नए आय स्रोतों पर ध्यान दिए ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. कार्य क्षेत्र में परिश्रम के बाद भी उस अनुपात में फल प्राप्त नहीं होगा. सहयोगी जनों के साथ मतभेद उभर सकते हैं. अधिक सकारात्मक रहे. किसी के बहकावे में ना आए.
तुला : आज परिवार में अकारण तनाव उत्पन्न हो सकता है. आप अपने क्रोध एवं वाणी पर अंकुश रखें. अन्यथा वाद विवाद गंभीर रूप ले सकता है. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. राजनीति में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से घनिष्ठता बढ़ेगी. किसी राजनीतिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र में आपकी ईमानदारी कार्य एवं सक्रिय कार्य शैली से लोग प्रभावित होंगे. आपके नए मित्र बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने के संकेत है. व्यापार में समयबद्ध तरीके, पूरी लगन के साथ कार्य करें. आपके व्यापार में विस्तार होगा. विज्ञान के क्षेत्र में संलग्न लोगों को कोई महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिलने के योग है.
वृश्चिक : आज आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. सुरक्षा के क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में आपके साहस एवं पराक्रम की सराहना होगी. परिश्रम के बाद कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग है. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. रोजगार प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. कला, अभिनय ,शिक्षा, अध्ययन ,अध्यापन आदि के कार्य में लगे लोगों को कोई विशेष सम्मान एवं सफलता प्राप्त होगा. परीक्षा एवं प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. खेलकूद प्रतियोगिता अथवा खेलों से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की हर तरफ से सराहना होगी.
धनु : आज कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. व्यापार करने वालों की स्थिति में सुधार होगा. नौकरी में परिश्रम बढ़ सकता है. नवीन कार्य योजना आदि बनेगी. भविष्य में इसका अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे. आप अपने पराक्रम एवं परिस्थितियों को अनुकूल बनाने और सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. अनावश्यक वाद विवाद में ना उलझे. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के क्षेत्र में वृद्धि होगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय अधिक सकारात्मक रहेगा. अचानक कोई लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा हो सकती है. व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है. राजनीति में जो भी बोले सोच समझकर बोले. अपनी वाणी पर संयम रखें.
मकर : आज आपके लिए दिन लाभ एवं उन्नति कारक रहेगा. धीरे-धीरे कार्य बनेंगे. किसी पर अत्यधिक विश्वास न करें. अपने ऊपर भरोसा रखें. अपनी सूझबूझ से निर्णय लें. पारिवारिक समस्याओं को लेकर मानसिक उलझने बढ़ सकती है. संयम रखें. किसी को कटु वचन न कहें. कार्य क्षेत्र में भाई बहनों का यथासंभव सहयोग प्राप्त होता रहेगा. धैर्य एवं साहस बनाए रखें. महत्वपूर्ण कार्य में अधिक जल्दबाजी में विशेष रूप से कार्य क्षेत्र के संबंध में कोई बड़ा निर्णय न लें. लघु यात्राओं के योग बनेंगे. शासन सत्ता में बैठे लोगों को नवीन दायित्व मिलने के संकेत मिल रहे हैं. राजनीति में आपको उच्च पद मिल सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिल सकती है.
राहु की महादशा में रंक से राजा और राजा को भिखारी बनने में देर नहीं लगती,जानें राहु को प्रसन्न करने के उपाय!
कुंभ : आज कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें. व्यापार के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को अचानक लाभ प्राप्त होने की संभावना बनेगी. व्यापार में कुछ संघर्ष अधिक हो सकता है. नौकरी में अधीनस्थ से घनिष्ठता बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. राजनीति में उच्च पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है. यात्रा पर जाना पड़ सकता है. सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे. किसी कोर्ट कचहरी के मामले में आपके पक्ष में निर्णय आ सकता है.
मीन : दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. किसी शुभ समाचार के मिलने के योग हैं. व्यापार में नए मित्र धोखा दे सकते हैं. किसी दूर देश की यात्रा पर जाने के योग है. यात्रा में सजगता एवं सावधानी बरते. भोग विलास की प्रवृत्ति से बचें. समाज में बदनामी के अलावा जेल की हवा खानी पड़ सकती है. उद्योग धंधे में विस्तार की योजना पर खूब सोच समझ कर निर्णय ले. किसी के कहे सुने में न आए. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं. अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती है. राजनीति में विरोधी बने बने कार्य को बिगाड़ सकते है. नौकरी में उच्च अधिकारी से अकारण अनबन हो सकती है.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 18:06 IST