Friday, November 29, 2024
HomeReligionAaj Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए खास है नवंबर का...

Aaj Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए खास है नवंबर का आखिरी महीना, परेशानी होगी दूर, व्यापारियों की होगी बल्ले-बल्ले

पूर्णिया. सूर्य का राशि परिवर्तन हर माह की 13 से 18 तारीख के बीच होता है. वहीं सूर्य के परिवर्तन होने से सब राशियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव पड़ता हैं. नवंबर का आखिरी महीना चल रहा है. ऐसे में इन सभी राशि के लोग और व्यापारियों को भी अधिक लाभ होगा.

पूर्णिया के पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि सबसे पहले बात अगर मेष राशि की करें तो इस पर अभी शनि की साढ़ेसाती चल रही है और मेष राशि वालों के भाग में राहु बैठा हुआ है और मेष राशि वालों के अष्टम भाग पर सूर्य और बुद्ध बैठा हुआ है और एकादश भाव पर शनि बैठा हुआ, जिससे शनि उसको लाभ पहुंचाएगा, मेष राशि के व्यापारी वर्ग को व्यवसाय में बहुत लाभ होगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सप्तम भाव में सप्तमेश बनकर शुक्र बैठा हुआ है जिससे मेष राशि के जातक की उन्नति होगी, रोग और शत्रु का नाश होगा. जबकि द्वादश भाग में राहु के कारण जो बूढ़े व्यक्ति हैं मेष राशि वाले उनको डायबिटीज गुर्दा संबंधी कष्ट रक्तचाप से थोड़ी परेशानी हो सकती है. कभी-कभी क्रोध हठ और जिद्द रहेगी मेष राशि वाले किसानों को विशेष लाभ होगा उसकी उन्नति होगी और उनकी प्रसन्नता बनेगी.

किस राशि का कैसे रहेगा समय

वृष राशि- वृष राशि के केंद्र में लग्न पर गुरु बैठा हुआ है. गुरु के बैठने से उसका समय अनुकूल रहेगा उन्हें अत्यधिक लाभ होगा वृष राशि के व्यापारियों का समय अनुकूल रहेगा उन्हें अधिक लाभ होगा.

मिथुन राशि- मिथुन राशि पर गुरु बैठा हुआ है. मिथुन राशि वालों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी, मानसिक प्रसन्नता होगी, पत्नी सुख संतान सुख से प्रशंसा बनी रहेगी. मिथुन राशि वालों के लिए समय विशेष और शुभ फलदायक होगा.

कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए अशांति विश्वास भंग और घबराहट बनी रहेगी. सप्तम भाव में कोई ग्रह बैठा हुआ नहीं है लेकिन अष्टम भाव में सप्तमेश है इसलिए मानसिक अशांति रहेगी स्वास्थ्य प्रतिकूल रहेगा और शनि बार-बार परेशान करेगा राहु के बैठने से भाग्योदय में रुकावट होगा.

सिंह राशि- सिंह राशि के लिए विशेष अनुकूल है. गुरु केंद्र में बैठे हैं राजयोग हैं शनि खुश हैं और व्यापार बढ़ेगा वह पदोन्नति होगी. व्यापार बहुत अच्छा रहेगा, सिंह राशि वाले किसान सुखी और प्रसन्न रहेंगे उनका समय बहुत अनुकूल रहेगा.

कन्या राशि– कन्या राशि के जातक के लिए समय बहुत शुभ रहेगा. मंगल के कारण कभी-कभी स्वभाव में बदलाव होगा परंतु सुखद परिणाम रहेगा. वहीं व्यापारियों के व्यापार बढ़ेंगे उन्हें धन लाभ होगा.

तुला राशि- तुला राशि वालों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा और सूर्य के रहने से मंगल दशा हो सकती है, और नेत्र समस्या हो सकती है, चश्मा का नंबर बढ़ सकता. संतान का सेहत प्रतिकूल रहेगा. तुला राशि के जातक व्यापारियों को लाभ होगा.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों के लिए समय अनुकूल है उनको बहुत लाभ होगा. चंद्रमा की दृष्टि व्यापार पर रही है राहु के रहने से उसे मुसलमान से अधिक लाभ होगा मुसलमान को भी हिंदुओं से व्यापार विस्तार में अधिक लाभ होगा. जिससे वृश्चक् राशि वाले व्यापारियों और किसानों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा.

धनु राशि- धनु राशि वालों के लिए समय बहुत-बहुत अनुकूल रहेगा किसानों को थोड़ी समस्या रहेगी व्यापारियों को विशेष लाभ होगा .

मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा. शनि की साढ़ेसाती होना प्रारंभ है. हालांकि, उन्हें पानी का दर्शन करने से लाभ होगा. हनुमान जी की अर्चना पूजा करने से अति लाभ होगा. संतान की उन्नति होगी, विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष लाभ होगा, किसानों की उन्नति होगी. व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा उन्हें धन लाभ होगा.

कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों का समय विशेषण अनुकूल रहेगा. शनि की साढ़ेसाती के रहने से कभी-कभी समय में उतार चढ़ाव रहेगा. सप्तम घर में राहु के रहने से पड़ोसियों से अनबन का योग बन रहा. लेकिन गुरु के रहने से उनके सभी कष्ट स्वत नष्ट हो जाएंगे.

मीन राशि- मीन राशि वालों के लिए समय थोड़ा सा प्रतिकूल है. लग्न में राहु बैठा हुआ है. चंद्रमा के साथ राहु की जो घटना बनी हुई है कभी-कभी पत्नी से अनबन हो सकती हैं और दोस्तों से नोकझोंक का समय रहेगा. जबकि व्यापार में लाभ होगा. मीन राशि वाले जातक किसानों के उन्नति होगी उसका समय अनुकूल रहेगा वही व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा और धन लाभ होगा.

Tags: Bihar News, Horoscope, Local18, Purnia news


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular