Thursday, December 12, 2024
HomeReligionबहुत शानदार रहेगा कुंभ राशि के लिए आज का दिन, हर तरफ़...

बहुत शानदार रहेगा कुंभ राशि के लिए आज का दिन, हर तरफ़ से आएगी खुशखबरी! जानें दैनिक राशिफल

मेष : आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. राजनीति में मित्रों एवं परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. किसी पुराने वाद विवाद से छुटकारा मिलेगा. तकनीकी कार्य में दक्ष लोगों को विशेष सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण सरकारी योजना अथवा अभियान का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त होगा. भूमि संबंधी कार्य में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. व्यापार में अपनी सूझबूझ एवं मेहनत के बल पर कोई रुका हुआ कार्य सफल बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे. आप अपने पराक्रम से कार्य क्षेत्र में सुधार करने में सफल होंगे. अपने ऊपर अधिक भरोसा रखें. संयम रखें. कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य प्रेम और आकर्षण बढ़ेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है.

वृषभ : आज अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अधिक भावुकता में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. जो आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. राजनीति के क्षेत्र में लगे लोगो को संघर्ष करना पड़ेगा. छोटी-छोटी यात्रा के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में अचानक लाभ एवं उन्नति के अवसर प्राप्त होने की संभावना है. अपनी आवश्यकताओं पर काबू रखें. अन्यथा आप किसी गलत रास्ते पर जा सकते हैं. नौकरी में अपने मधुर व्यवहार से आप दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बनेंगे. आज प्रेम प्रसंग आदि के क्षेत्र में सोच विचार कर निर्णय लें. संतान पक्ष के साथ व्यवहार अच्छा करें. लोगों को अपने विवाह से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा.

मिथुन : आज महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय ले. विरोधी आपसे जलेंगे. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के क्षेत्र में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को अचानक लाभ हो सकता है. कार्य क्षेत्र में चली आ रही विघ्न बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि बढ़ सकती है. आज प्रेम संबंध में अधिक उत्तेजना में आकर कोई बड़ा निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें.

कर्क : आज भूमि संबंधी कार्य में अकारण बाधा आ सकती है. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. राजनीति में अपेक्षित जन सहयोग समर्थन मिलने से वर्चस्व में वृद्धि होगी. व्यापारिक स्थित सुधरेगी. दूर-देश में बसे किसी प्रियजन का शुभ संदेश प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में बॉस के साथ व्यर्थ वाद विवाद करने से बचें. अन्यथा आपकी प्रगति रुक जाएगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. वाहन सुख उत्तम रहेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में जरा सी लापरवाही हानिकारक सिद्ध होगी. गुप्त ज्ञान में रुचि बढ़ेगी. नौकर चाकर का सुख कम मिलेगा. निर्माण संबंधी कार्य गति पकड़ेगा. प्रेम प्रसंग में प्रगति आएगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. देव दर्शन के योग बनेंगे.

सिंह : आज कार्यक्षेत्र में अधिक संघर्ष एवं परिश्रम करना पड़ेगा. छोटी-छोटी यात्रा के योग बनेंगे. नौकरी में अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को व्यवसाय में लाभ के संकेत प्राप्त होंगे. अपने आत्मविश्वास को कम न होने दे. परोपकार के कार्य में आपकी अभिरुचि बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र की दृष्टि से कुछ उतार चढ़ाव बना रहेगा. व्यापार आजीविका के क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने से सुधार होगा. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. वे आपकी कमजोरी का लाभ उठा सकते हैं. वैवाहिक जीवन में पति पत्नी के बीच आपस में घरेलू मसलों को लेकर वाद विवाद हो सकता है. एक दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास करें.

कन्या : आज परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. कार्य क्षेत्र में आपके कुशल प्रबंधन की सराहना होगी. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मदद मिलेगी. व्यापारिक मित्रों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. राजनीति में नवीन दायित्व मिलेंगे. यात्रा पर जा सकते हैं. धार्मिक कार्यों में भागीदारी करेंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. बौद्धिक कार्यों में बुद्धि अच्छी रहेगी. भूमि संबंधी कार्य में धन लाभ होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य हेतु यात्रा पर जाना पड़ सकता है. परिवार में किसी बुजुर्ग परिजन की सलाह सहयोगी सिद्ध होगी. संतान के अच्छे कार्य से मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम प्रसंग में मधुरता आएगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा.

तुला : आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल युक्त रहेगा. अपने व्यवहार को अच्छा बनाने की कोशिश करें. समाज में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को दूसरे के भरोसे न छोड़ें. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न व्यक्ति कार्य क्षेत्र के प्रति अधिक सतर्क रहें. व्यापार में व्यापार करने वाले लोगों को व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी. ग्रह गोचर के अनुसार समय संघर्ष युक्त रहेगा. बनते बनते कार्य में व्यवधान आयेंगे. किसी के बहकावे में न आए. अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरुचि बनाए रखें. आज प्रेम संबंध में परस्पर एक दूसरे के मध्य सुख सहयोग बना रहेगा. भावनात्मक लगाव में वृद्धि होगी. प्रेम प्रसंग में संदेहस्पद स्थिति से बचें. परस्पर विश्वास की भावना को बनाए रखें.

Vastu Purush Devta: ⁠कैसे हुआ वास्तु पुरुष का जन्म? वास्तु अनुसार ही क्यों होना चाहिए घर? जानिए विस्तार से

वृश्चिक : आज राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. किसी पुराने मित्र से भेंट होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण सजगता एवं सावधानी से करें. अन्यथा काम बिगड़ सकता है. व्यापार में मित्र सहयोगी सिद्ध होंगे. व्यापारिक यात्रा सफल होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. झगड़े में शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. किसी वरिष्ठ परिजन से धन एवं वस्त्र प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहा स्थान मिलेगा. ऋण लेने के प्रयास सफल होंगे. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा. पैतृक चल संपत्ति का विवाद घर के बड़ों की सूझबूझ से टल जाएगा. प्रेम संबंध में अत्यधिक भावुकता से बचें अन्यथा बात बिगड़ सकती है.

धनु  : आज नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य लोगों को महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने को मिल सकता है. अपने बॉस से निकटता बढ़ेगी. शासन सत्ता से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सरकार से कोई महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिलने के योग बनेंगे. व्यापार में लगे लोगों को सहयोगियों के सहयोग एवं सानिध्य से उन्नति ,प्रगति मिलेगी. किसी कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके अनुकूल आ सकता है. कारागार में बंद लोगों को आज जेल से मुक्ति मिलेगी. विद्यार्थियों की विद्या अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. भूमि भवन वाहन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. प्रेम संबंधों में संलग्न व्यक्तियों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए.

मकर : आज का दिन आपके लिए संघर्ष युक्त रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में विघ्न बाधा आएंगी. अपनी समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दे. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक उसका खुलासा न करें. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यर्थ की उलझन में न पड़ें. व्यवसाय कर रहे लोगों को धीमी गति से लाभ होने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों के साथ मतभेद आदि उभर सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. वाहन, भूमि, भवन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को इस दिशा में सोच विचार कर कार्य करना होगा. शरीर में थकान ,ज्वर, जुकाम आदि की शिकायत हो सकती है. मानसिक तनाव से बचें.

कुंभ : नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. राजनीति में महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पैकेज बढ़ाने का शुभ समाचार मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. विदेशी यात्रा पर जाने के योग है. कला व अभिनय के क्षेत्र में उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. नवीन उद्योग धंधे शुरू करने की योजना सफल होगी. आपकी सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी. भूमि ,भवन, मकान आदि खरीदने की योजना सफल होगी. परिवार में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिसे परिजनों के बीच आपके प्रति सम्मान एवं आदर का भाव रहेगा. प्रेम संबंध में आज आपको बेहद खुशी मिलने वाली है.

मीन : आज परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने का अवसर मिलेगा. गृहस्थ जीवन में आया तनाव समाप्त होगा. मित्रों के साथ पर्यटन का लुफ्त उठाएंगे. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से अपेक्षित सहयोग मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. किसी महत्वपूर्ण परियोजना की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. व्यापारिक साझेदारी उन्नति कारक सिद्ध होगी. देव ब्राह्मण में भक्ति भाव बढ़ेगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. तनाव मुक्त होंगे. परिवार में किसी अतिथि के आगमन से खुशियों का संचार होगा. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular