Friday, December 13, 2024
HomeReligionमिथुन राशिवालों को होगा धन लाभ, कई लोगों की टेंशन होगी खत्म!...

मिथुन राशिवालों को होगा धन लाभ, कई लोगों की टेंशन होगी खत्म! जानें दैनिक राशिफल

मेष : आज संतान पक्ष से आर्थिक मदद मिलने के योग हैं. आर्थिक क्षेत्र में पुराने आय स्रोतों पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा. परिश्रम के अनुपात में धन की आमदनी कम होगी. संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में भागदौड़ करनी पड़ेगी. सोच समझकर इस संबंध में अंतिम निर्णय ले. धन की कमी का आभास होगा. अनावश्यक खर्चों से बचें.

वृषभ : आज आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होने के संकेत प्राप्त होंगे. संपत्ति संबंधी कार्यों के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है. निरंतर धनागम के कारण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. भूमि ,भवन और भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति के लिए यह समय उपयुक्त है. किसी शुभ मांगलिक कार्य में धन खर्च होने के प्रबल योग बन रहे हैं. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे.

मिथुन : आज आर्थिक क्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए कुछ कार्य बनने की संभावना रहेगी. धन का सही उपयोग करने की कोशिश करें. वाहन खरीदने की योजना पर विचार विमर्श होगा. आर्थिक मामलों में चले आ रहे गतिरोध कम होंगे. जमा पूजी धन में वृद्धि होगी. नवीन संपत्ति के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. इस संबंध में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी.

कर्क : आज आप अपनी योग्यता एवं परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति को सुद्धरन बनाने में सफल होंगे. धन में वृद्धि होगी. नई संपत्ति के लिए आज का दिन अनुकूल है. शेयर, लॉटरी आदि से अकस्मात बड़ी धनराशि प्राप्त हो सकती है. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार प्राप्त होने की संभावना है. व्यापार में आय अच्छी होगी. पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग हैं. घर में सुख सुविधा की वस्तुएं खरीद कर ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Neech Bhang Raj Yog: बहुत पॉवरफुल होता ये राजयोग, जातक को शासन-सत्ता तक दिलाता, आपकी कुंडली में तो नहीं

सिंह : अचानक धन लाभ होने का संयोग है. वस्तु विशेष का लेनदेन लाभदायक रहेगा. लाभ का नया स्रोत भी खुल सकता है. नवनिर्माण की इच्छा पूर्ण होगी. व्यवसाय में किया गया समझौता लाभप्रद सिद्ध होगा. भौतिक सुख सुविधा के संसाधन जुटा लेंगे. जमा धन के खर्च में संतुलन बनाए रखें. नौकरी में स्थानांतरण फायदेमंद रहेगा. कारोबार में नई उपलब्धि मिलेगी. सामाजिक धार्मिक सदस्यों से धन लाभ होगा. व्यापार सावधानी से करें.

कन्या : आज आर्थिक मामला में पूंजी निवेश कर सकते हैं. भौतिक सुख संसाधनों पर अधिक धन खर्च हो सकता है. नवीन भूमि,वाहन , मकान आदि के क्रय विक्रय के लिए स्थित विशेष अच्छी नहीं है. इस संबंध में सोच विचार कर निर्णय ले. आपको नौकरी से निकाला जा सकता है. इससे आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में कठिन परिश्रम के बाद भी अपेक्षित आय ना होने से आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा.

तुला : आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने की अच्छी संभावना है. जमा पूंजी धन में तथा घर में भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. भूमि ,भवन ,वाहन के क्रय विक्रय आदि के लिए आज का दिन अधिक अनुकूल है. व्यवसाय के क्षेत्र में परिश्रम करने से स्थिति अच्छी होगी. नवीन व्यापार शुरू कर सकते हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनके पैकेज बढ़ाने का शुभ समाचार मिलेगा. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

वृश्चिक : आज कार्य क्षेत्र में धन की बचत की ओर अधिक ध्यान दें. अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय के लिए आज का समय शुभ रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही पूजी निवेश के संबंध में अंतिम निर्णय लें. भोग विलास की वस्तुओं पर अधिक धन खर्च होगा.

Martand Sun Temple: जम्मू-कश्मीर का मार्तंड सूर्य मंदिर, जिसे मुस्लिम शासक ने तुड़वाया, लेकिन आज भी अटूट है आस्था

धनु : आज खर्च से बचें अन्यथा आपका बजट बिगड़ सकता है. व्यापार में अपेक्षित धन लाभ न होने से मन उदास बना रहेगा. किसी कर्ज लेने के प्रयास में विघ्न आ सकता है. मित्र से धन मांगने से बचें. धन न मिलने पर संबंधों में दूरियां आ सकती है. आध्यात्मिक कार्य एवं से धन प्राप्त होगा.

मकर : आज रुका हुआ धन मिल सकता है. किसी व्यापारिक अनुबंध होने से लाभ का अच्छा अवसर हाथ लग सकता है. सामाजिक कार्य पर धन खर्च होगा. व्यापार में पिता का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. कोई पुराना मित्र कीमती उपहार अथवा वस्त्र भेंट कर सकता है.

कुंभ : आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी अधूरे कार्य के संपन्न होने से व्यापार में उन्नति के साथ लाभ मिलेगा. किसी मित्र से अपेक्षित धन एवं मान प्राप्त होगा. लिया गया कर्ज आसानी से चुकाने में सफल होंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

मीन : आज व्यापार में आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा. किसी परिचित को दिया गया धन या कोई कीमती सामान वापस न मिलने से मन खिन्न रहेगा. किसी मांगलिक कार्य में रंग में भंग पड़ जाएगा. दूध देश में बसे किसी प्रियजन से कुछ आर्थिक सहायता मिलने के योग हैं.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular