Wednesday, December 18, 2024
HomeReligionDaily Horoscope: वृषभ राशि वालों को मिल सकता है संतान संबंधित सुख,...

Daily Horoscope: वृषभ राशि वालों को मिल सकता है संतान संबंधित सुख, कर्क राशि वालों के बनेंगे रुके काम, जानें अपना राशिफल

मेष : आज का दिन अधिक सुकून, लाभ एवं उन्नति प्रदायक रहेगा. जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. कार्यक्षेत्र में कुछ दबाव बढ़ सकता है. नौकरी परिवर्तन को और प्रवृत्ति बढ़ेगी. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने आय स्रोतों को बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. कार्य क्षेत्र में आने वाली विघ्न बाधाएं कम होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने कार्य योजना के विस्तार देने की आवश्यकता रहेगी. परिश्रम करने से पीछे न रहे. सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की कोशिश करें.

वृषभ : आज संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में आई बढ़ा दूर होगी. किसी व्यापारिक मित्र से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. प्रिंटिंग के कार्य में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. गायन के क्षेत्र में सक्रियता बढ़ेगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से साहस में वृद्धि होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने बौद्धिक बल पर ही अब सफलता एवं सम्मान मिलेगा. फल सब्जी के कारोबार से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ होगा. सामाजिक कार्य में अत्यधिक व्यवस्था बनी रहेगी. किसी महत्वपूर्ण यात्रा पर जाने के योग है. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. किसी परिजन का शुभ संदेश आएगा. कार्य क्षेत्र में आपके प्रबंधन शैली चर्चा का विषय रहेंगी. लोग सराहना करेंगे.

मिथुन : आज कार्यक्षेत्र में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. अन्यथा व्यर्थ वाद विवाद हो सकते हैं. पैतृक धन संपत्ति को लेकर परिवार में वाद विवाद झगड़े का रूप ले सकता है. आप अपनी सूझबूझ से पारिवारिक विवाद को शांत करने का प्रयास करें. नौकरी में आपको नवीन दायित्व मिलने के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. सफलता अवश्य मिलेगी. राजनीति में आपकी प्रभावपूर्ण भाषण शैली जन मानस पर अपनी अच्छी छवि डालेगी. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को पद मिलने के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में वर्चस्व स्थापित होगा.

Vastu for Baby: अगर घर की इस दिशा में है वास्तु दोष तो संतान प्राप्ति में होगी बाधा, जानें इसके आसान उपाय

कर्क : आज रुका हुआ काम बनने की संभावना है. अपनी योग्यता एवं परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में सफल होंगे. कार्य क्षेत्र के संबंध में शीघ्रता में कोई बड़ा निर्णय न लें. आध्यात्मिक क्षेत्र में लोगों को उन्नति के साथ लाभ प्राप्त होगा. नौकरी की तलाश आज पूरी होगी. परीक्षा में प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता का लाभ मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में स्थिति आपके अनुकूल रहेगी. कृषि कार्य में लगे लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु घर से दूर जाना पड़ सकता है.

सिंह : आज किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. राजनीति में उपहार मिल सकता है . किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. होटल व्यवसाय, कला, अभिनय से जुड़े कार्य में सक्रिय एवं सलाह लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता व सम्मान प्राप्त होगा. लंबी यात्रा श्रेष्ठ नहीं है. पारिवारिक कलह कुघट्नाचक्र को जन्म दे सकती है. मंगल उत्सव में जाने का न्योता मिलेगा. भौतिक सुख उपभोग का साधन मिलेगा.

कन्या : आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव युक्त होने की संभावना अधिक रहेगी. विरोधियों से सावधानी बरतें. धैर्य पूर्वक कार्य करें. अपने महत्वपूर्ण कार्य को सार्वजनिक न करें. अपनी गुप्त योजनाओं को गुप्त रखने का प्रयास करें. बाहर की यात्रा करते समय सावधानी बरतें. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को व्यापार में अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णस्त आपके पक्ष में आने की संभावना है. किसी वर्षों पुराने विवाद से निजात मिलेगी. खेल की दुनिया से जुड़े लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान मिल सकता है.

तुला : आज कोई मनोकामना पूर्ण होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में आई बाधा दूर होगी. किसी महत्वपूर्ण योजना व अभियान की कमान आपको मिल सकती है. व्यापार में मित्र सहयोगी सिद्ध होंगे. लंबी या दूर देश की यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में आपको अपने बॉस की अनुपस्थिति का लाभ मिलेगा. शिक्षा व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धन एवं उपहार के साथ उन्नति प्राप्त होगी. विद्यार्थियों को अपने मनचाहे जगह पढ़ने की इच्छा पूर्ण होगी. माता-पिता से पूर्ण सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. अध्यात्म में अभिरुचि रहेगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. भवन वाहन भूमि खरीदने की योजना सफल होगी. आप किराए के मकान से निकल कर अपने मकान में जाएंगे.

वृश्चिक : आज कार्य क्षेत्र में कुछ तनाव एवं सुविधा होगी. अधिक तर्क वितर्क वाली स्थिति से बचने का हर संभव प्रयास करें. नौकरी में कोई विरोधी आपके खिलाफ षडयंत्र रचकर आपको परेशान करने का प्रयास करेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को बोली भाषा को लेकर समस्या का सामना करना पड़ेगा. रोजगार व्यापार को लेकर चिंता बनी रहेगी. व्यापार में किसी परिजन के कारण धन हानि हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को देने की बजाय उस कार्य को स्वयं करें. कार्य व्यवसाय में भावनाओं की वजह अपने बुद्धि विवेक को अधिक महत्व दें. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की सराहना होगी.

धनु : आज कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. आप हर स्थिति में अपने कार्यों के प्रति गंभीरता बरतें. कुछ कार्य सिद्ध होने की संभावना है. संयम बनाए रखें. कार्य क्षेत्र के संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेगे. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य लोगों को अपने बॉस से सरायना एवं प्रोत्साहन प्राप्त होगा. उद्योग देने में विस्तार की योजना सफल होगी. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. नौकरी की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. आप नकारात्मक लोगों से बचे रहे. आप पर कोई झूठा आरोप लगा सकता है.

Ashwini Nakshatra: बहुत दानवीर होते हैं इस नक्षत्र में जन्मे लोग, संगीत और कला के क्षेत्र में करते हैं नाम, जानिए इसके उपाय

मकर : आज कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है. जिससे आपको अपमानित होना पड़ सकता है. परिवार में व्यर्थ वाद हो सकते हैं. आपको अपनी कठोर वाणी पर अंकुश लगाना होगा. विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु दूर जाना पड़ेगा. विदेश जाने की अभिलाषा पूर्ण होगी. कार्य में मन कम लगेगा. कार्य के प्रति अपनी एकाग्रता को बनाए रखें. सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे.

कुंभ : आज ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को विदेश जाने का बुलावा आएगा. मनोरंजन संबंधी सामग्री का निर्माण करने वाले लोगों को उन्नति के साथ सफलता मिलेगी. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. आर्थिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण पद एवं जिम्मेदारी मिलेगी. घर के निर्माण संबंधी के कार्य में संलग्न लोगों को अपेक्षा से अधिक सफलता मिलेगी. विदेश में पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने जाने का अवसर प्राप्त होगा. भोग विलास की वृत्ति में अधिक वृद्धि होगी.

मीन : आज शासन सत्ता से जुड़े लोगों को विशेष शुभ योग बनेगा. सरकार के समस्त विभागों में कार्यरत लोगों को धन व सम्मान प्राप्त होगा. सरकार की नीतियों के निर्धारण के कार्यों में अहम भूमिका रहेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों की कार्यशाली की सराहना होगी. मजदूर वर्ग को मनचाहा कार्य करने का अवसर मिलेगा. नई उद्योग धंधे अथवा व्यापार को शुरू करेंगे. कार्य क्षेत्र में हमको अपने मन को अपने लक्ष्य पर ही लगाए रखना होगा. अन्यथा आपका जरा सा मन लक्ष्य से हरा की आपको बड़ी महत्वपूर्ण अवसर अपने हाथ से गवा चुके होंगे.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular