मेष : राजनीति में नए मित्रों से परिचय होगा. राजनीति के क्षेत्र में संलग्न लोगों का महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कोई शुभ कार्य संपन्न होगा. कार्य क्षेत्र में कोई अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में आपको विजय प्राप्त हो सकती है. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को जिम्मेदारी मिल सकती है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा. सुरक्षा में लगे लोगों को विपरीत परिस्थितियों पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से आपके सामाजिक प्रभाव में वृद्धि होगी. भाई बहनों से आपेक्षिक सहयोग मिलने से संबंधों में निकटता आएगी.
वृष : नौकरी में उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. शासन सत्ता में बैठे किसी वरिष्ठ व्यक्ति से कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. राजनीति में आपके राजनीतिक कौशल की चारों ओर सराहना होगी. व्यवसाय में उन्नति के योग बनेंगे. नौकरी में तरक्की मिलेगी. राजनीति में नए मित्र बनेंगे. व्यवसाय में आ रही दिक्कतें दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा होने की संभावना है. शेयर बाजार, लॉटरी आदि से यकायक बड़ा लाभ हो सकता है. नए उद्योग धंधे के विचार आएंगे. सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. सुरक्षा में लगे जवानों को अपने उच्च अधिकारियों से सराहना एवं सम्मान मिलेगा.
मिथुन : शासन सत्ता में बैठे उच्च पदस्थ अधिकारी का भरपूर सहयोग मिलेगा. राजनीतिक पद या सम्मान मिल सकता है. राजनीति में पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में किए गए परिवर्तन उन्नति कारक एवं लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी आपको मिलने से संबंध में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. उद्योग धंधे में लाभ आमदनी होगी. बौद्धिक कार्यों को करने वाले वालों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. दूर देश से प्रियजन का शुभ समाचार मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
Vastu Purush Devta: कैसे हुआ वास्तु पुरुष का जन्म? वास्तु अनुसार ही क्यों होना चाहिए घर? जानिए विस्तार से
कर्क : दिन अधिक सुख एवं उन्नति कारक रहेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में आ रही विघ्न बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों का नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. शासन सप्ताह से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियां में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. मजदूर वर्ग को रोजी रोजगार प्राप्त होगा. कृषि संबंधी कार्य में आई बाधा सरकारी मदद से दूर होगी.
सिंह : ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में उच्च सफलता मिलेगी. विदेशी भ्रमण योजना सफल होगी. किसी विशिष्ट व्यक्ति से सहयोग व सानिध्य प्राप्त होगा. राजनीति पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मशीनरी कार्य से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे. कला एवं अभिनय के क्षेत्र में ख्याति बढ़ेगी. शासन प्रशासन के कार्य में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. वाहन खरीदने की अभिलाषा पूर्ण होगी. रोजगार की तलाश पूरी होगी. कार्यक्षेत्र में आपकी बौद्धिक क्षमता का लोहा विरोधी भी मानेंगे. कारागार से मुक्त होंगे. अदालत का निर्णय आपके पक्ष में आएगा. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
कन्या : आपका दिन थोड़ा संघर्ष युक्त रहेगा. बनते बनते कार्यों में व्यवधान आएंगे. किसी के बहकावे में ना आएं . अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें. सामाजिक कार्य के प्रति अभिरुचि कम होगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को उतार–चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न में लोगों को अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. धैर्य पूर्वक कार्य करें. और क्रोध पर नियंत्रण रखें. नवीन व्यापार जल्दबाजी में न शुरू करें. कुछ विघ्न बाधा आ सकती है. सामाजिक कार्यों में अपनी सामर्थ्य के अनुसार कार्य करें. अधिक दिखावे के चक्कर में न पड़ें.
तुला : कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. दूर देश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. अपने जीवन में जिसकी आपने कभी अपेक्षा नहीं की होगी. वैसा आपके साथ कुछ घटित हो सकता है. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से अकारण मतभेद हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बनते बनते एकदम रोक लग जाएगी. राजनीति में विरोधी अपमानित कर सकते हैं . किसी व्यापारिक योजना में दूर देश में बसा कोई प्रियजन सहयोगी सिद्ध होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से दंड मिल सकता है. व्यर्थ वाद विवाद से बचें. रोजी रोजगार की तलाश में घर एवं परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. वाहन मार्ग में यकायक कुछ समस्या दे सकता है. तनाव एवं चिंता के कारण आज नींद नहीं आएगी.
वृश्चिक : बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ वेतन बढ़ने का शुभ समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में आय बढ़ाने के नए स्रोत खुलेंगे. राजनीति में उच्च पद प्राप्त हो सकता है. भूमि के क्रय विक्रय में संलग्न लोगों को यकायक धन लाभ होगा. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. कला, अभिनय के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को सरकार से कोई बड़ा सम्मान मिलेगा. नवीन उद्योग धंधे में मित्रों एवं परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में संलग्न लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर
धनु : कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा. किसी लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ से निकटता बढ़ेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूर्ण होगी. किसी व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से अंजाम देंगे. निर्माण संबंधी कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. किसी मित्र से शुभ समाचार मिलेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति होगी. आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. तकनीकी ज्ञान सम्मान दिलाएगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. सामाजिक कार्य में सहयोगी बनेंगे. रोजगार की तलाश पूरी होगी. किसी परिजन के कारण गर्व का अनुभव होगा.
मकर : मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. राजनीति में लाभ पद व महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. आपके व्यापार में उन्नति एवं प्रगति होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता के योग बनेंगे. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. किसी राजनीतिक अभियान की कमान आपको मिल सकती है. कृषि कार्य ,आध्यात्मिक कार्य, बौद्धिक कार्य आदि में संलग्न लोगों को विशेष सफलता एवं उन्नति प्राप्त होगी. नवीन घर में रहने जा सकते हैं.
कुंभ : राजनीति में आपकी ओजस्वी भाषण की चारों ओर चर्चा होगी. गायन में रुचि बढ़ेगी. व्यापार में अपनी सूझबूझ से बड़ी समस्या हल हो जाएगी. किसी विश्वास पात्र व्यक्ति द्वारा बड़ा धोखा हो सकता है. व्यापार में रोजगार में उन्नति होगी. नौकरी में आपके अधिकारी अत्यधिक प्रभावित होंगे. यात्रा में नए मित्र बनेंगे. न्याय व्यवस्था में आपके निर्णय की सराहना होगी. भूमि संबंधी मामले में किसी वरिष्ठ व्यक्ति के माध्यम से राहत मिलेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने से परिवार में खुशियों का संचार होगा. धार्मिक कार्यों में भागीदारी करेंगे. निंद्रा सुख उत्तम रहेगा.
मीन : आपका साहस एवं पराक्रम देख शत्रु का दिल दहल जाएगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य का नेतृत्व करने का अवसर आपको प्राप्त होगा. व्यापार में उन्नति के साथ विस्तार होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी प्रियजन का शुभ समाचार मिलेगा. ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. भूमि संबंधी कार्य से धन लाभ होगा. परिवार में सुख सुविधा की वस्तुएं आने से खुशियों का संचार होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. वाहन खरीदने की आपकी पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. विदेश यात्रा के अवसर प्राप्त होंगे.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 18:16 IST