उज्जैन. मीन राशि वालों के लिए आज का दिन यानी 21 दिसंबर 2024 खास रहने वाला है. हालांकि, करियर, प्रेम, आर्थिक स्थिति में कुछ उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज ने लोकल 18 को बताया कि आज मीन राशि वालों को किस क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय रहना है और कहां सावधान…
करियर
मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन करियर में वृद्धि के योग बना रहा है. शैक्षिक या बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान मिलेगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है.
व्यापार
मीन राशि के जातकों के लिए कारोबार के दृष्टिकोण से आज के दिन श्रम तो अधिक रहेगा, पर उसके हिसाब से धन की प्राप्ति होने की संभावना नहीं दिख रही. इसलिए मन उदास रहेगा. निराश न हों, मन लगाकर व्यापार करें. वहीं नौकरीपेशा वाले चिंता न करें आज उनका प्रमोशन संभव है.
स्वास्थ
आज के दिन स्वास्थ्य बढ़िया रहने वाला है. साथ ही जिन लोगों का स्वास्थ काफ़ी लंबे समय से खराब था, उन्हें आज आराम मिलेगा.
आर्थिक स्थिति
आज मीन राशि वालों के लिए यात्रा के योग भी बन रहे हैं. वहीं, आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आज धन को लेकर जो उम्मीदें हैं, वह पूरी होती नजर आ रही हैं.
लव लाइफ
मीन राशि के जातकों की लव लाइफ आज अच्छी रहने वाली है. पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. वहीं, वैवाहिक जीवन में परिवार के साथ तीर्थयात्रा या धार्मिक स्थानों पर जाने के योग बन रहे हैं.
दान उपाय
मीन राशि के जातक जो दान-पुण्य में रुचि रखते हैं, उनके लिए आज के दिन काले जूते, चमड़े की चप्पल, सरसों का तेल, नमक, लोहा, अनाज, बर्तन का दान करना शुभ रहेगा.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 06:45 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.