करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 16 दिसंबर यानी आज का दिन थोड़ा भारी रहने वाला है. ज्योतिषी के मुताबिक आज मकर राशि से चंद्रमा छठे स्थान पर भ्रमण करने वाले हैं. चंद्रमा का मकर राशि से छठवें स्थान में भ्रमण करना मकर राशियों के जातकों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण तो थोड़ा सकारात्मक भी रहने वाला है.
डिप्रेशन का रह सकता है खतरा :
ज्योतिषी सोहन सिंह बताते हैं कि मकर राशि में चंद्रमा जब भी छठवें स्थान पर होते हैं. ऐसी स्थिति में मकर राशि के जातकों के ऊपर मानसिक तनाव का खतरा बना रहता है. हालांकि अन्य क्षेत्रों में मकर राशि के जातकों के लिए 16 दिसंबर का दिन बेहतर साबित भी हो सकता है. ज्योतिषी के अनुसार, करियर, व्यापार, नौकरी और लव के लिए मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेंगा.
आज जरूर करें यह उपाय :
ज्योतिषी का कहना है कि मकर राशि के जातकों के आज श्वेत वस्त्र जरूर धारण करने चाहिए और सफेद मिठाई के दान के साथ ही भगवान शंकर पर दूध अवश्य चढ़ाना चाहिए.
इसके अलावा आज मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति थोड़ी ठीक रहने वाली है. मकर राशि वालों को आज कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है. प्रोफेशनल लाइफ में ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार भी भरपूर रहेंगा. यात्रा के योग बनेंगे.
ज्योतिषियों के मुताबिक स्टूडेंट के लिए आज का दिन थोड़ा अच्छा साबित हो सकता है. आज मकर राशि के स्टूडेंट के लिए मनचाहे इंस्टिट्यूट में और दिनों के बजाय आज आसानी से एडमिशन मिल सकता है. साथ ही जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए है, उन्हें भी आज कोई अच्छी खुशखबरी मिल सकती है.
पारिवारिक जीवन में भी मकर राशि के जातकों का दिन आज अच्छा रहने वाला है. मकर राशि के जातकों का आज परिवार के लोगों और संबंधियों से आपसी प्रेम अच्छा रहेगा. अगर परिवार में भाई या बहन की शादी में किसी तरह की रुकावट आ रही है तो तो वह आज किसी परिचित की मदद से दूर होती भी नजर आ रही है.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 10:03 IST